नई दिल्ली: पीएम मोदी जन्माष्टमी से पहले रविवार को 113वीं बार ‘मन की बात’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इससे पहले मन की बात कार्यक्रम के 112वें एपिसोड में पीएम मोदी ने पेरिस ओलंपिक और मैथ ओलंपियाड के विजेताओं से बात की थी.
PM मोदी जन्माष्टमी से पहले रविवार को 113वीं बार ‘मन की बात’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. हर महीने के आखिरी रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देश की जनता को संबोधित करते हैं. इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री रेडियो के जरिए देश के हर हिस्से के लोगों से जुड़ने की कोशिश करते हैं. इस खास कार्यक्रम में PM देश के गांवों और कस्बों के लोगों की सामाजिक पहल का भी जिक्र करते हैं.
जन्माष्टमी से एक दिन पहले मथुरा शहर सज-धज कर तैयार हो गया है. यहां देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं, जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की जाती है. कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण का जन्म मथुरा नगरी में हुआ था. कृष्ण को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को देशभर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. ऐसे में इस बार कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 26 अगस्त (सोमवार) की रात को श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाने के लिए मथुरा में बड़े पैमाने पर तैयारियां चल रही हैं.
दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में शनिवार यानि आज (25 अगस्त ) को बम विस्फोट में 2 बच्चों की मौत हो गई और 16 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. रॉयटर्स ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से कहा कि पिशिन में पुलिस मुख्यालय के पास एक मोटरसाइकिल से जुड़ा रिमोट-कंट्रोल बम विस्फोट होने से घायल हुए लोगों में 7 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.
आईएमडी के मुताबिक, रविवार को भी दिल्ली में आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना है. दिन में बादल छाये रहेंगे. IMD ने 27 और 28 अगस्त के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. रविवार यानि आज दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहेंगे. IMD ने रविवार को आसमान में बादल छाए रहने और धीमी बारिश की संभावना जताई है. राजधानी दिल्ली में 30 अगस्त तक लगातार बारिश की संभावना है.
पीएम आज महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे. जहां जलगांव में 11 लाख नए करोड़पति दीदी का सम्मान करेंगे और उन्हें प्रमाणपत्र देंगे. इसके बाद पीएम शाम करीब 4.30 बजे राजस्थान पहुंचेंगे. जहां, वह जोधपुर में हाईकोर्ट के प्लैटिनम जुबली समारोह के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे.
Also read…
केंद्रीय कर्मचारियों की पेंशन OPS पर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, अब लागू होगा UPS
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…