नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में लोकसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम विपक्ष के नेता राहुल गांधी के आरोपों का जवाब देंगे. बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को 90 मिनट तक लोकसभा को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने हिंदू, हिंसा, अग्निवीर, किसान और महंगाई समेत कई मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरा था. बता दें कि राहुल गांधी के हिंदू हिंसक हैं वाले बयान पर बात इतनी बढ़ गई कि पीएम मोदी को खुद बीच में उन्हें टोकना पड़ा.
राहुल ने अपने भाषण के दौरान बीजेपी पर हिंसा कराने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जो पार्टी दिन रात हिंदू हिंदू करती है, असल में वह हिंसा कराती है. राहुल के बयान पर पीएम मोदी, अमित शाह समेत 7 मंत्रियों ने जवाब देते हुए आपत्ति जताई. अपने 90 मिनट के भाषण में राहुल गांधी ने अभय मुद्रा, अयोध्या, अग्निवीर, मंहगाई, मणिपुर, किसान, हिंसा जैसे शब्दों का जिक्र किया.
राहुल ने भाजपा पर देश में हिंसा, नफरत और डर फैलाने का आरोप लगाया है और दावा किया कि जो लोग खुद को हिंदू हिंदू कहते हैं वो असल में दिन रात हिंसा और नफरत फैलाते हैं. राहुल के इस दावे पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने कड़ा विरोध जताया. यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद उठकर कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर विषय है. बीजेपी ने राहुल गांधी को अपने बयान पर माफी मांगने को कहा है. साथ ही लोकसभा स्पीकर से कार्रवाई की मांग की है.
उठकर कुछ भी बोल देते हो…खरगे और उपराष्ट्रपति में हुई बहसबाजी, Video
देश के सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमतों में गिरावट आई है; 24 कैरेट…
शल मीडिया पर हर दिन कुछ नया और मजेदार वायरल होता रहता है। हाल ही…
उत्तर प्रदेश की एक महिला की शादी 15 साल पहले BHEL में इंजीनियर के पद…
वास्तु शास्त्र हमारे जीवन में ऊर्जा और संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है।…
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, अमित शाह ने डॉ अंबेडकर को लेकर कांग्रेस की…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की…