नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी कल 24 अप्रैल से 2 दिन के अंतर्देशीय दौरे पर हैं। इसी के चलते पीएम मोदी आज दादरा नगर हवेली और दमन के दौरे पर रहेंगे। इतना ही नहीं आज केंद्रशासित प्रदेश दादरा-नगर हवेली की राजधानी सिलवासा के सायली में पहुंचने के बाद नमो मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट का […]
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी कल 24 अप्रैल से 2 दिन के अंतर्देशीय दौरे पर हैं। इसी के चलते पीएम मोदी आज दादरा नगर हवेली और दमन के दौरे पर रहेंगे। इतना ही नहीं आज केंद्रशासित प्रदेश दादरा-नगर हवेली की राजधानी सिलवासा के सायली में पहुंचने के बाद नमो मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट का उद्घाटन करेंगे।
दरअसल नमो मेडिकल कॉलेज की आधारशिला भी खुद पीएम मोदी ने जनवरी साल 2019 में रखी थी। बता दें यह मेडिकल कॉलेज लगभग 35 एकड़ में फैला हुआ है और 203 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। साथ ही इस कॉलेज में 13 इमारतें हैं। जानकारी के मुताबिक फिलहाल दादरा नगर हवेली से 682 छात्र, दमन और दीव से 272, गुजरात से 35 और कई राज्यों से या पूर्व सैनिकों और तटरक्षक कोटे के तहत 92 स्टूडेंटस कॉलेज में नामांकित हैं।
आज कॉलेज का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैंपस का दौरा करेंगे और साथ ही सायली में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसी के चलते पीएम मोदी सायली ग्राउंड में शिलान्यास करेंगे और लगभग 4,850 करोड़ रुपये से ज्यादा की 96 परियोजनाएं देश को समर्पित करेंगे।
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी हेलीकॉप्टर की मदद से दमन जाएंगे और आज शाम 6.10 बजे से लेकर शाम 6.50 बजे तक रोड शो करेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री का रोड शो छपली शेरी (Chhapli Sheri) से शुरू होकर देवका बीच (Devka Beach) पर खत्म होगा।
KKBKKJ : दूसरे दिन सलमान खान की फिल्म ने पकड़ी तेज रफ़्तार, वीकेंड पर कर सकती है धमाल