Advertisement

PM मोदी करेंगे नीति आयोग की बैठक की अध्यक्षता, इंडिया ब्लॉक के यें मुख्यमंत्री नही होंगे शामिल

Niti Aayog Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जुलाई को होने वाली नीति आयोग की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह नीति आयोग की नौवीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक है। इसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल और केन्द्रीय मंत्री शामिल होंगे। आपको बता दें कि इंडिया ब्लॉक के कई मुखमंत्रियों ने इस बैठक […]

Advertisement
PM मोदी करेंगे नीति आयोग की बैठक की अध्यक्षता, इंडिया ब्लॉक के यें मुख्यमंत्री नही होंगे शामिल
  • July 27, 2024 10:13 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

Niti Aayog Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जुलाई को होने वाली नीति आयोग की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह नीति आयोग की नौवीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक है। इसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल और केन्द्रीय मंत्री शामिल होंगे। आपको बता दें कि इंडिया ब्लॉक के कई मुखमंत्रियों ने इस बैठक को बॉयकॉट किया है।

इन राज्यों के सीएम नही होंगे शामिल

23 जुलाई को पेश हुए बजट पर विपक्षी दलों ने एनडीए गठबंधन की सरकार को पक्षपाती होने का आरोप लगाया है। इसलिए इंडिया ब्लॉक ने बैठक में शामिल ना होने का निर्णय लिया है।

  • कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया
  • हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू
  • तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी
  • तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन
  • केरल के सीएम पिनराई विजयन
  • पंजाब के सीएम भगवंत मान

आपको बता दें कि इंडिया ब्लॉक के अन्य मुख्यमंत्रियों की तरह ममता बनर्जी ने बैठक का बहिष्कार नहीं किया हैं, वे बैठक में शामिल होने के लिए आज दिल्ली पहुंची है।

बैठक का उद्देश्य

केंद्र द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, इस बैठक का उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकारों के बीच सहभागी शासन और सहयोग को बढ़ावा देना, ग्रामीण और शहरी दोनों आबादी के लिए जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाना है। नीति आयोग की बैठक आयोजित मुख्य सचिवों के तीसरे राष्ट्रीय सम्मेलन की सिफारिशों पर ध्यान केंद्रित करेगी, जिसमे साइबर सुरक्षा, आकांक्षी जिलों और ब्लॉक कार्यक्रम, राज्यों की भूमिका और शासन में एआई पर विचार-विमर्श करने के लिए विशेष सत्र भी आयोजित किया जायेगा। बैठक में 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने पर राज्यों की भूमिका पर चर्चा होगी।

ये भी पढ़ेः-भाजपा टुकड़े टुकड़े… नीति अयोग खत्म हो, ममता ने क्यों उठाई मांग

Advertisement