आज इटली रवाना होंगे पीएम मोदी, G7 शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी7 शिखर सम्मेलन (G7 summit) में हिस्सा लेने आज इटली के लिए रवाना हो जायेंगे। पीएम मोदी 13 से 15 जून तक इटली के अपुलिया में आयोजित होने वाले 50वें G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। बता दें कि इस शिखर सम्मलेन में भारत को आउटरीच देश के रूप में […]

Advertisement
आज इटली रवाना होंगे पीएम मोदी, G7 शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग

Pooja Thakur

  • June 13, 2024 8:16 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी7 शिखर सम्मेलन (G7 summit) में हिस्सा लेने आज इटली के लिए रवाना हो जायेंगे। पीएम मोदी 13 से 15 जून तक इटली के अपुलिया में आयोजित होने वाले 50वें G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। बता दें कि इस शिखर सम्मलेन में भारत को आउटरीच देश के रूप में आमंत्रित किया गया है।

ताकतवर देश के नेताओं का जमावड़ा

आज यानी 13 मई को इटली के फसानो शहर में दुनिया के 7 सबसे ताकतवर और अमीर देशों के नेता इकट्ठे होंगे। ‘G7’ की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी को बतौर गेस्ट आमंत्रित किया गया है। इटली की प्रधानमंत्री जियॉर्जिया मेलोनी ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले ही पीएम मोदी को समिट में शामिल होने का न्योता दिया था। इससे पहले 2003 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी इस समिट में शामिल होने फ्रांस गए थे। पिछले 5 सालों से भारत लगातार इस शिखर सम्मेलन में शामिल हो रहा है।

G7 में शामिल हैं ये देश-

अमेरिका
जापान
जर्मनी
ब्रिटेन
फ्रांस
कनाडा
इटली

 

Advertisement