देश-प्रदेश

पीएम मोदी आज दरभंगा में एम्स का करेंगे शिलान्यास, झारखंड में पहले चरण की 43 सीटों पर वोटिंग

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी बुधवार 13 नवंबर को दरभंगा दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह दरभंगा एम्स और तीन नए रेलवे स्टेशनों समेत कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी के सुबह 9 बजे दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचने की संभावना है.

1. पीएम मोदी आज दरभंगा में…

इसके बाद पीएम मोदी सबसे पहले शोभन बाईपास स्थित दरभंगा एम्स के शिलान्यास स्थल पर जायेंगे. 187 एकड़ में फैला 750 बेड वाला यह राज्य का दूसरा एम्स होगा. इसके बाद पीएम मोदी 389 करोड़ रुपये की लागत से बने तीन नए रेलवे स्टेशनों – काकरघाटी, दरभंगा बाईपास हॉल्ट और शिसो – और दरभंगा रेलवे बाईपास लाइन का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. दरभंगा एम्स के निर्माण से मिथिलांचल और आसपास के 8 करोड़ लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी. 2019-20 में स्वीकृत इस परियोजना से राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को बड़ा बढ़ावा मिलेगा.

2. झारखंड में आज विधानसभा चुनाव

झारखंड में आज विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान हो रहा है (झारखंड विधानसभा चुनाव प्रथम चरण वोटिंग लाइव)। 15 जिलों की 43 सीटों पर हो रहे मतदान में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन के बीच है.यह चुनाव तय करेगा कि झारखंड में फिर से हेमंत सोरेन सत्ता में आएंगे या बीजेपी अपना परचम लहराएगी. 30 सीटों पर अगले चरण का चुनाव 20 नवंबर को होना है. जिन 43 सीटों पर वोटिंग हो रही है उनमें 17 सामान्य, 20 एसटी और 6 एससी सीटें हैं. मतदान के लिए 20,281 स्थानों पर कुल 29562 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

3. दिल्ली-NCR में छाया कोहरा

दिल्ली-एनसीआर में सर्दी ने दस्तक देनी शुरू कर दी है. बुधवार सुबह सीजन का पहला कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, सतही स्तर पर पश्चिमी हवाओं के प्रभाव के कारण उत्तर-पश्चिमी भारत से लेकर दिल्ली और उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक घना कोहरा देखने को मिल सकता है. आईएमडी ने कहा कि इस महीने की 15 तारीख से ठंड शुरू हो जाएगी.

4. MS धोनी को क्यों आया हाई कोर्ट से बुलावा?

झारखंड हाई कोर्ट ने एक मामले में एमएस धोनी को नोटिस दिया है. आईपीएल 2025 से पहले जस्टिस एसके द्विवेदी की बेंच ने धोखाधड़ी मामले की सुनवाई करते हुए पूर्व कप्तान को नोटिस जारी किया है. मंगलवार को कोर्ट ने एमएस धोनी के पूर्व सहयोगी मिहिर दिवाकर की याचिका पर सुनवाई की. पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी एमएस धोनी ने 15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में मिहिर के खिलाफ रांची हाई कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी. इस मामले में धोनी ने मिहिर दिवाकर और उनकी पत्नी सौम्या बिस्वास और अर्का स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के खिलाफ याचिका दायर की थी.

5. विदेश मंत्री प्रिंस फैसल पहुंचे भारत

सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान अल-सऊद भारत की आधिकारिक यात्रा पर नई दिल्ली पहुंच गए हैं. इस दौरान वह एस जयशंकर से कई मुद्दों पर बात करेंगे. उनकी यात्रा भारत और सऊदी अरब के बीच कई क्षेत्रों में गहराते द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है. भारत और सऊदी अरब के बीच राजनीतिक, सुरक्षा, सामाजिक और सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई यह यात्रा दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी के महत्व को भी दर्शाती है।

Also read…

झारखंड की 43 सीटों पर मतदान शुरू, पूर्व सीएम चंपाई समेत 683 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

 

Aprajita Anand

Recent Posts

यहां भी सनातन, 1990 के दंगों में नदी में फेंकी थी मूर्तियां, संभल के बाद अब इस जगह मिला 50 साल पुराना मंदिर

संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…

4 minutes ago

बॉक्सिंग डे टेस्ट की पिच बढ़ाएगी भारत की टेंशन? क्यूरेटर ने दिया तगड़ा जवाब

यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…

15 minutes ago

अलीशा परवीन के Anupama शो से निकलने की वजह रुपाली गांगुली? एक्ट्रेस ने तोड़ीं चुप्पी

पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…

34 minutes ago

कौन सच्चा और झूठा? दिलजीत दोसांझ या एपी ढिल्लों, फैंस के सबूत ने दिखाया आईना

इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…

50 minutes ago

Honey Singh ने शाहरुख खान के नाम पर लूटी ऑडियंस, डॉक्यूमेंट्री में नहीं दिखी सच्चाई

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…

59 minutes ago