नई दिल्ली: देश भर में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. इसी कड़ी में कोविड से संबंधित स्थिति और सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4:30 बजे एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। बता दे, ये मीटिंग देश भर में बढ़ रहे मामलों को लेकर की जा […]
नई दिल्ली: देश भर में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. इसी कड़ी में कोविड से संबंधित स्थिति और सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4:30 बजे एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। बता दे, ये मीटिंग देश भर में बढ़ रहे मामलों को लेकर की जा रही है. गौरतलब है कि रोज़ाना बढ़ रहे कोरोना के नए मामलों ने हजार का आंकड़ा भी पार कर लिया है ऐसे में केंद्र सरकार पहले ही अलर्ट हो गई है.
Prime Minister Narendra Modi to hold a high-level meeting at 4:30pm today to review the Covid-related situation and public health preparedness. pic.twitter.com/oUyrDAjxzR
— ANI (@ANI) March 22, 2023
देश में अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए नए रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 1,134 नए केस सामने आए हैं। इसी के साथ भारत में संक्रमित हुए कुल लोगों की संख्या अब पहले से बढ़कर 4,46,98,118 हो गई है।
बता दें कि भारत में कोरोना के एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 7026 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने आज सुबह 8 बजे पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना आंकड़ों को प्रस्तुत किया। इन आंकड़ों के मुताबकि पिछले 1 दिन में कोरोना महामारी से कुल 4 लोगों की मौत हुई।
गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस से अब तक कुल 4,41,60,279 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं। वहीं इस महामारी का मृत्यु दर 1.19 फीसदी है। देश में कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 220.65 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी है।
चिंता की बात ये भी है कि देश भर में एक और नए वायरस H2N3 का कहर देखने को मिल रहा है. इस वायरस से भी देश भर में कई मामले दर्ज़ किए जा चुके हैं. जहां सबसे ज़्यादा मामले अब तक महाराष्ट्र से सामने आए हैं. ऐसे में देश इस समय दोहरी मार से गुजर रहा है. इसी बीच कोरोना के बढ़ते मामले केंद्र सरकार की चिंता को बढ़ाए हुए है. ऐसे में पीएम मोदी की इस हाई लेवल मीटिंग में कुछ बड़े फैसले भी लिए जा सकते हैं.