पीएम मोदी आज करेंगे मंत्रिपरिषद की बैठक, कैबिनेट फेरबदल पर लगेगी फाइनल मुहर

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित नवनिर्मित कन्वेंशन सेंटर में आज केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे. बताया जा रहा है कि इस बैठक में कैबिनेट में फेरबदल पर आखिरी मुहर लग सकती है. बता दें कि बीजेपी आलाकमान की कई दौर की बैठकों के बाद अब नरेंद्र मोदी कैबिनेट में फेरबदल की चर्चा तेज है.

सहयोगियों को मिलेगा प्रतिनिधित्व

जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्रिपरिषद में एनडीए में शामिल गैर बीजेपी दलों को ज्यादा प्रतिनिधित्व दिया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मंत्रिपरिषद में बदलाव को लेकर आखिरी निर्णय लेंगे. ये 20 जुलाई से शुरू होने जा रहे संसद के मानसून सत्र से पहले आखिरी कवायद होगी.

2024 के लिए बीजेपी ने कसी कमर

बता दें कि कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं की बड़ी बैठक हुई थी. इस मीटिंग में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ अन्य नेता मौजूद रहे. कहा जा रहा है कि बंद कमरे में हुई इस बैठक में संगठनात्मक और राजनीतिक मामलों को लेकर चर्चा हुई. गौरतलब है कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने कमर कस ली है. मोदी सरकार में शामिल कई नेताओं को पार्टी संगठन के बड़े पदों पर बिठाया जा सकता है.

Tags

bjpcabinet reshuffleCouncil of Ministersmodi cabinet reshufflenarendra modiPM modiकैबिनेट फेरबदलनरेंद्र मोदीपीएम मोदी
विज्ञापन