PM मोदी आज हिसार में करेंगे बड़ी रैली, 209KM तक चलेंगी तूफानी हवाएं, अब हेलेन आ रहा मचाने तबाही

नई दिल्ली: सोनीपत के बाद बांगर की धरती पर कमल खिलाने के लिए पीएम मोदी शनिवार यानि आज 28 सितंबर को हिसार से हुंकार भरेंगे. राज्य में पीएम मोदी की यह तीसरी रैली है. बांगर की 23 सीटों पर समीकरण साधने के लिए बीजेपी को पीएम के चेहरे से उम्मीदें हैं.

1. PM मोदी आज हिसार 

PM मोदी आज सितंबर को हिसार में बड़ी रैली करेंगे. वह हिसार के एयरपोर्ट चौक के पास स्थित मैदान में एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे. हिसार से बीजेपी के डॉ. कमल गुप्ता मैदान में हैं. छह जिलों में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने के लिए पीएम दोपहर करीब तीन बजे एयरपोर्ट के पास जन आशीर्वाद रैली को संबोधित करेंगे.

2. 209KM तक चलेंगी तूफानी हवाएं

प्रशांत महासागर में उठा एक और चक्रवाती तूफान हेलेन ऊंची लहरों के साथ धरती की ओर बढ़ रहा है. तूफान के भीषण रूप को देखते हुए नेशनल हरिकेन सेंटर (NHC) ने अमेरिका के लिए हाई अलर्ट जारी किया है. अनुमान है कि आज यह तूफान श्रेणी 4 के तूफान के रूप में फ्लोरिडा के उत्तर-पश्चिमी तट से टकराएगा. इसकी वजह से क्षेत्र में 130 मील प्रति घंटे (209 किलोमीटर प्रति घंटे) की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.

3. नवरात्रि में व्रत रखने वालों के…

हमारे देश में एक बड़ी आबादी हर दिन ट्रेन से यात्रा करती है. सामान्य दिनों में यात्रा के दौरान खाने-पीने को लेकर कोई दिक्कत नहीं होती है, लेकिन नवरात्रि के दिनों में यात्रा करने वाले लोगों को शुद्ध सात्विक भोजन को लेकर काफी उलझन का सामना करना पड़ता है. नवरात्र के दौरान कटिहार रेल मंडल अंतर्गत सभी स्टेशनों व ट्रेनों में यात्रियों को आसानी से शुद्ध व सात्विक भोजन मिले, इसकी व्यवस्था की जा रही है.

4. दिल्ली से मानसून की विदाई

अब दिल्ली एनसीआर में बारिश की संभावना न के बराबर है. दिल्ली के आसमान में कुछ दिनों तक बादलों की आवाजाही रहेगी. IMD के मुताबिक कल से गर्मी बढ़ने की संभावना है. रविवार को दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी का अनुमान है. मौसम विभाग ने शनिवार को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है. दिल्ली में आज शनिवार का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. रविवार से दिल्ली में मौसम सामान्य रहेगा. तापमान में आंशिक बढ़ोतरी की संभावना है. 3 अक्टूबर तक तापमान 37 डिग्री तक बढ़ने की संभावना है.

5. बिहार के 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को बिहार के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की आशंका जताई है और अगले 24 घंटों में राज्य के 13 जिलों में अचानक बाढ़ के खतरे की चेतावनी दी है. IMD ने, सीतामढी,पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीवान, गोपालगंज, सारण, वैशाली,मुजफ्फरपुर, पटना, जहानाबाद, मधुबनी और भोजपुर जिलों में भारी बारिश की संभावना है.

Also read…

फडणवीस के ऑफिस में महिला ने काटा ग़दर, गमला तोड़कर उखाड़ फेंका नेमप्लेट, प्रदेश बीजेपी में हड़कंप

Tags

big rally in Hisar todayblow up to 209KMCyclone HelenDelhi weatherHeavy rain in 13 districts of BiharHelen is coming to create havocinkhabarinkhabar latest newsPM modistormy windstoday inkhabar hindi news
विज्ञापन