नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम जाएंगे. यहां वे जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों के साथ डिनर करेंगे. इस दौरान पीएम सभी कर्मचारियों का उनकी सेवा के लिए आभार प्रकट करेंगे.
इससे पहले पीएम मोदी ने संसद के विशेष सत्र के दौरान कहा कि जी-20 की सफलता भारत की सफलता है. ये किसी व्यक्ति या दल की सफलता नहीं है. ये हम सभी के लिए बहुत गर्व की बात है. बीते 75 साल में आजाद भारत से जुड़ी हुई अनेक घटनाएं इस सदन में हुई. पहली बार जब मैंने एक सांसद के रूप में इस भवन में प्रवेश किया था तो उस वक्त लोकतंत्र के इस मंदिर को शीर्ष झुकाकर नमन किया था.
वहीं, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने हाल ही में दिल्ली में आयोजित हुई जी-20 समिट में चीन का मुद्दा न उठे जाने को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. बीते दिनों गुजरात दौरे पर पहुंचे संजय सिंह ने अहमदाबाद में मीडिया से बात करते हुए कहा कि जी-20 समिट के दौरान भारत को चीन का मुद्दा उठाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. फिर भी जिस तरह से जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया था उससे पूरी दुनिया में भारत की साख बढ़ी है. मैं इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्र सरकार के सभी मंत्रियों की बधाई देता हूं.
जी-20 के सफल आयोजन से वैश्विक स्तर पर बढ़ा भारत का कद – एस जयशंकर
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…