नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 सितंबर को तीन दिन अमेरिकी दौरे पर जाएंगे. विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है. अमेरिका में पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इस दौरान वह 21 सितंबर को अमेरिका के विल्मिंगटन में चौथे क्वाड सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. उनके साथ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथोनी […]
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 सितंबर को तीन दिन अमेरिकी दौरे पर जाएंगे. विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है. अमेरिका में पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इस दौरान वह 21 सितंबर को अमेरिका के विल्मिंगटन में चौथे क्वाड सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. उनके साथ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज, ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर और जापान के प्रधानमंत्री फ़ुमिओ किशिदा शामिल होंगे.
विदेश मंत्रालय ने बताया कि क्वाड सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद 22 सितंबर को पीएम मोदी न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के दौरे को लेकर न्यूयॉर्क में स्थित भारतीय समुदाय काफी उत्साहित नजर आ रहा है. लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए विशेष तैयारियां की हैं.
इसके साथ ही पीएम मोदी न्यूयॉर्क में दिग्गज अमेरिकी कंपनियों के सीआईओ से मुलाक करेंगे. इसके बाद 23 सितंबर को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आयोजित समिट ऑफ द फ्यूचर को भी संबोधित करेंगे. इस दौरान वो कई मुद्दों पर अपने विचारों को दुनिया के सामने रखेंगे. बता दें कि लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी का यह पहला अमेरिकी दौरा होगा.