PM Modi रोजगार मेला अभियान के तहत 71 हजार लोगों को देंगे नियुक्ति पत्र

नई दिल्ली। रोजगार मेला अभियान के तहत शुक्रवार को विभिन्न सरकारी विभागों और संस्थाओं में हाल ही में चयनित हुए अभ्यर्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 71000 लोगों को नियुक्ति पत्र देंगे। इसके अलावा देश के विकास में युवाओं के योगदान को लेकर चयनित लोगों से चर्चा करेंगे। बता दें, […]

Advertisement
PM Modi रोजगार मेला अभियान के तहत 71 हजार लोगों को देंगे नियुक्ति पत्र

Vikas Rana

  • January 20, 2023 8:25 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। रोजगार मेला अभियान के तहत शुक्रवार को विभिन्न सरकारी विभागों और संस्थाओं में हाल ही में चयनित हुए अभ्यर्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 71000 लोगों को नियुक्ति पत्र देंगे। इसके अलावा देश के विकास में युवाओं के योगदान को लेकर चयनित लोगों से चर्चा करेंगे।

बता दें, पीएम मोदी (PM Modi) देशभर से चयनित ये लोग केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में जूनियर इंजीनियर, लोको पायलट, टेक्नीशियन, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर, जूनियर अकाउंटेंट, ग्रामीण डाक सेवा समेत विभिन्न पदों में चयनित हुए अधिकारियों को नियुक्ति पत्र देंगे।

ये नियुक्तियां रोजगार मेला सृजन को प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह रोजगार मेला और अधिक रोजगार सृजन के लिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा और युवाओं को उनके राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।

क्या है रोजगार मेला ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने 10 लाख लोगो की भर्ती और युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए रोजगार मेला का शुभारंभ किया था। इससे पहले नवंबर 2022 में आयोजित दूसरे रोजगार मेले के दौरान पीएम मोदी (PM Modi) ने 71 हजार वहीं पहले रोजगार मेले में उन्होंने 75 हजार से अधिक नियुक्ति पत्र बांटे थे।

Advertisement