नई दिल्ली। रोजगार मेला अभियान के तहत शुक्रवार को विभिन्न सरकारी विभागों और संस्थाओं में हाल ही में चयनित हुए अभ्यर्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 71000 लोगों को नियुक्ति पत्र देंगे। इसके अलावा देश के विकास में युवाओं के योगदान को लेकर चयनित लोगों से चर्चा करेंगे।
बता दें, पीएम मोदी (PM Modi) देशभर से चयनित ये लोग केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में जूनियर इंजीनियर, लोको पायलट, टेक्नीशियन, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर, जूनियर अकाउंटेंट, ग्रामीण डाक सेवा समेत विभिन्न पदों में चयनित हुए अधिकारियों को नियुक्ति पत्र देंगे।
ये नियुक्तियां रोजगार मेला सृजन को प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह रोजगार मेला और अधिक रोजगार सृजन के लिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा और युवाओं को उनके राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने 10 लाख लोगो की भर्ती और युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए रोजगार मेला का शुभारंभ किया था। इससे पहले नवंबर 2022 में आयोजित दूसरे रोजगार मेले के दौरान पीएम मोदी (PM Modi) ने 71 हजार वहीं पहले रोजगार मेले में उन्होंने 75 हजार से अधिक नियुक्ति पत्र बांटे थे।
मुंबई में बुधवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया. जिसमें भारतीय नौसेना की स्पीड बोट…
संसद में एक राष्ट्र, एक चुनाव विधेयक पर चर्चा हुई। इसके लिए 31 सदस्यीय जेपीसी…
आज, 19 दिसंबर 2024, कुछ राशियों के लिए विशेष रूप से शुभ समाचार लेकर आया…
भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए प्रदेश चुनाव समिति की घोषणा…
अमेरिकी रक्षा विभाग ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यह वृद्धि 2020 की तुलना…
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…