September 19, 2024
  • होम
  • यूपी-छत्तीसगढ़ को आज करोड़ों की सौगात देंगे PM Modi, देश को मिलेगी नई वंदे भारत एक्सप्रेस

यूपी-छत्तीसगढ़ को आज करोड़ों की सौगात देंगे PM Modi, देश को मिलेगी नई वंदे भारत एक्सप्रेस

  • WRITTEN BY: Noreen Ahmed
  • LAST UPDATED : July 7, 2023, 8:21 am IST

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 राज्यों के अपने दौरे की शुरुआत छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से करेंगे. पीएम मोदी सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर रायपुर पहुंचेंगे. जहां पहुंचकर वो साइंस कॉलेज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं पीएम मोदी की सभा को विजय संकल्प जनसभा नाम दिया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी इस बीच तकरीबन 7600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

देश का दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी का कांग्रेस शासित राज्य छत्तीसगढ़ में पहली यात्रा है. बता दें, इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होंगे. 15 वर्ष तक सत्ता में रहने के बाद भाजपा साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की सत्ता से बाहर हो चुकी थी जिसके बाद यहां कांग्रेस की सरकार बन गई.

रायपुर से उत्तर प्रदेश के 2 बड़े शहरों का दौरा

पीएम मोदी तकरीबन 2 घंटे रायपुर में रहेंगे, जिसके बाद वो 12 बजकर 40 मिनट पर रायपुर से यूप के गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएंगे. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी वाराणसी और गोरखपुर में कार्यक्रम कर लोकसभा चुनाव के रण का आगाज करने जा रहे हैं. पूर्वांचल एक बार फिर भाजपा की रणनीत‍ि के केंद्र में है जिसके लिए बीजेपी ने ऐड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. साल 2024 के रण में जीत हासिल करने के लिए पीएम मोदी आज शुक्रवार को गोरखपुर और वाराणसी का दौरा करने वाले हैं.

गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तकरीबन 2:30 बजे रायपुर से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर पहुंचेंगे और दोपहर में गोरखपुर में गीता प्रेस शताब्दी समारोह के समापन समारोह में हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे. जिसके बाद पीएम दोपहर तकरीबन 3:40 बजे गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे.

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन