नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आंध्र प्रदेश का दौरा करेंगे. विशाखापत्तनम में पीएम मोदी वर्चुअली 1.85 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. वह पुदीमडका में बन रहे ग्रीन हाइड्रोजन हब प्रोजेक्ट की आधारशिला भी रखेंगे. दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों मौसम का मिजाज ठंडी हवाओं वाला है. लगातार शीतलहर चलने से तापमान में बदलाव हो रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को आंध्र प्रदेश को 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं की सौगात देंगे. विशाखापत्तनम में आयोजित कार्यक्रम में पीएम परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इनमें ग्रीन हाइड्रोजन सेंटर और मेडिसिन पार्क प्रमुख रूप से शामिल हैं. पिछले साल लगातार तीसरी बार पीएम पद संभालने के बाद मोदी का यह राज्य का पहला दौरा होगा.
दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में जबरदस्त ठंड पड़ रही है. शीतलहर के कारण सुबह-शाम अधिक ठंड का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग ने यहां कोहरे और बारिश का भी अलर्ट जारी किया है. कल भी पूरे दिन ठंडी हवाएं चलती रहीं. शीतलहर के कारण दिल्लीवासियों को परिवहन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं, न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं. हाईकोर्ट ने महाकुंभ की व्यवस्था में लगे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को पिछले साल हाथरस में हुई भगदड़ की घटना से सबक लेने को कहा है. ताकि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की जान-माल को कोई नुकसान न हो.
मंगलवार देर रात वी नारायणन को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का अगला अध्यक्ष और अंतरिक्ष विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. 14 जनवरी को उनकी मुलाकात इसरो के मौजूदा प्रमुख एस. सोमनाथ से होगी. नारायणन, एक प्रसिद्ध इसरो वैज्ञानिक, वर्तमान में केरल के वलियामाला में लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम सेंटर (एलपीएससी) के निदेशक के रूप में कार्यरत हैं.
देशभर में मौसम बदल गया है. एक तरफ पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल रही है तो दूसरी तरफ घने कोहरे ने जिंदगी की रफ्तार धीमी कर दी है. घने कोहरे का असर यातायात पर दिख रहा है. कोहरे के कारण भारतीय रेलवे को रोजाना दर्जनों ट्रेनें रद्द करनी पड़ रही हैं. 8 जनवरी 2025 को भी 20 से ज्यादा ट्रेनों का संचालन नहीं किया जाएगा. रेलवे ने 10 जनवरी 2025 तक ज्यादातर ट्रेनें रद्द कर दी हैं.
Also read…
देश में शीतलहर का कहर जारी, छाते के बिना घर से न निकलें, बन रहे बारिश के आसार
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…