नई दिल्ली: भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार देश में नई वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का प्रयास जारी है. आज राजधानी दिल्ली और जयपुर (Delhi Jaipur Vande Bharat Train) के यात्रियों का वंदे भारत ट्रेन का इंतजार खत्म होने जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी आज बुधवार (12 अप्रैल) को राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस रूट पर पहली वंदे भारत ट्रेन को सुबह 11 बजे हरी झंडी दिखाकर राजस्थान के जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना करेंगे. खबर के अनुसार इस ट्रेन को आज पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा दिल्ली से रवाना करेंगे.
आपको बता दें, दिल्ली जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रैन की नियमित सेवा कल गुरुवार 13 अप्रैल, 2023 से शुरू हो जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार यह सुपरफास्ट ट्रेन जयपुर से चलते हुए अलवर और फिर हरियाणा के गुरुग्राम में भी 2-2 मिनट तक रुकेगी. साथ ही पीएमओ का कहना है कि इस वंदे भारत ट्रेन के द्वारा राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थलों के संपर्क करने में सहायता मिलेगी. बता दें यह वंदे भारत ट्रेन अजमेर से दिल्ली कैंट के बीच का सफर केवल 5:15 घंटे में तय करेगी. वहीं इससे पहले इस रूट में शताब्दी लगभग 6:15 घंटे का सफर तय करती थी. साथ ही बताया जा रहा है कि इस रूट पर यात्रियों का पहले के मुकाबले पूरा एक घंटे का समय बचेगा.
दरअसल दिल्ली-जयपुर-अजमेर वंदे भारत ट्रैन बाकी वंदे भारत एक्सप्रेस की तरह सप्ताह में केवल 6 दिन चलेगी. वहीं इस ट्रेन का कल गुरुवार से नियमित संचालन किया जाएगा. मिली जानकरी के मुताबिक यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर हर दिन चलेगी. बता दें, ट्रेन नंबर 20977 अजमेर से सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर चलकर यह 7 बजकर 50 मिनट पर जयपुर, 9 बजकर 35 मिनट पर अलवर, 11:15 गुड़गांव और फिर 11:35 पर दिल्ली कैंट पहुंच जाएगी. साथ ही दिल्ली से यह ट्रेन नंबर 20978 बनकर लगभग 18:40 को रवाना होगी. इसके बाद ही ये ट्रैन 18:51 पर गुड़गांव, 20:17 पर अलवर, 22:05 पर जयपुर और 23:55 पर अजमेर तक पहुंचेगी.
We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…