नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी आज महीने के आखिरी में एक बार फिर मन की बात करेंगे। सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री अपने मासिक रेडियों कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे। हर महीने के अंतिम रविवार को डीडी चैनलों और आकाशवाणी पर प्रसारित होने वाले मन की बात कार्यक्रम का ये 91वां एपिसोड होगा। पीएम मोदी इस कार्यक्रम में कई तरह के मुद्दों पर चर्चा करते हैं और लोगों तक अपनी मन की बात को पहुंचाने का काम करते हैं।
बता दें कि मन की बात कार्यक्रम को प्रसार भारती आकाशवाणी नेटवर्क पर 23 भाषाओं और 29 बोलियों में प्रसारित करता है। इसके साथ ही विभिन्न डीडी चैनलों पर प्रसार भारती इस कार्यक्रम के दृश्य संस्करणों को हिंदी और अन्य भाषाओं में प्रसारित करता है। भारतीय जनता पार्टी भी हर महीन होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर खास तैयारियां करती है। शहरों और गांवों में बीजेपी कार्यकर्ता रेडियो लगाकर लोगों के साथ मिलकर मन की बात को सुनते है।
गौरतलब है कि मन की बात के 91वें एपिसोड में प्रधानमंत्री मोदी की कई विषयों पर अपनी बात रख सकते है। पीएम मोदी कार्यक्रम में कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का प्रदर्शन, मीराबाई चानू का एक बार फिर से गोल्ड मेडल जीतना, साथ में अभी और किन-किन खिलाड़ियों से भारत को पदक की उम्मीदे है इस पर चर्चा कर सकते है।
प्रदूषण एक गंभीर समस्या बन गया है, जो हमारे स्वास्थ्य पर बेहद बुरा प्रभाव डाल…
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विधेयक पेश…
पत्नी से तनावपूर्ण संबंधों के चलते अतुल सुभाष की आत्महत्या के बीच हरियाणा से तलाक…
मध्य प्रदेश के इंदौर को भिखारी मुक्त शहर बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कड़ा…
अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया और 14 दिसंबर, 2024 की सुबह रिहा कर दिया…
हमीदा बानो काम की तलाश में दुबई जाना चाहती थी, लेकिन ट्रैवल एजेंट ने उसे…