Narendra Modi: पीएम मोदी आज मोढेरा को घोषित करेंगे देश का पहला सौर ऊर्जा संचालित गांव

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री इस समय तीन दिन के दौरे पर गुजरात जा रहे हैं। इस दौरे की शुरूआत आज से हो रही है। यहां पर पीएम मोढेरा गांव को भारत का पहला सौर ऊर्जा से संचालित गांव घोषित करेंगे। तीन दिवसीय दौरे का पहला दिन आज पीएम मोदी आज से तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर […]

Advertisement
Narendra Modi: पीएम मोदी आज मोढेरा को घोषित करेंगे देश का पहला सौर ऊर्जा संचालित गांव

SAURABH CHATURVEDI

  • October 9, 2022 9:23 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री इस समय तीन दिन के दौरे पर गुजरात जा रहे हैं। इस दौरे की शुरूआत आज से हो रही है। यहां पर पीएम मोढेरा गांव को भारत का पहला सौर ऊर्जा से संचालित गांव घोषित करेंगे।

तीन दिवसीय दौरे का पहला दिन आज

पीएम मोदी आज से तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं, जहां पर आज ये एक जनसभा की अध्यक्षता करेंगे और इसके साथ ही मोढेरा और मेहसाणा में लगभग 3900 करोड़ रुपए से अधिक लागत की कई परियोजनाओं का लोकार्पण औऱ कई का आधारशिला रखेंगे। बता दें कि मोढेरा गांव देश का पहला 24 घंटे सौर ऊर्जा से संचालित होने वाला गांव है। ऐसे में पीएम मोदी मोढेरा को देश का पहला सौर ऊर्जा संचालित गांव घोषित करेंगे।

गुजरात के बाद मध्यप्रदेश दौरे के लिए होंगे रवाना

आज से शुरू हो रहे पीएम मोदी के गुजरात दौरे का आखिरी दिन 11 अक्टूबर है, जिसके बाद उसी दिन से पीएम मध्य प्रदेश के दौरे पर जाएंगे। मोदी अपने गुजरात दौरे की शुरूआत मेहसाणा से मोढेरा गांव से करेंगे। मोढेरा में शाम के कार्यक्रम में ये करीब 5.30 बजे कई पूरे हो चुके परियोजनाओं का उध्दाटन और कई का शिलान्यास रखेंगे। इसके बाद ये 6.45 बजें मोधेश्वरी माता के दर्शन और और करीब 7.30 बजे सूर्य मंदिर जाएंगे।

गुजरात दौरे के पहले दिन का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री मोदी पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक आज शाम 4.30 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। इसके बाद वो एक घंटे बाद यानि शाम 5.30 बजे मेहसाणा के देलवाड़ा में कई पूरे हो चुके परियोजनाओं का उध्दाटन और कई का शिलान्यास रखेंगे। फिर तय कार्यक्रम के अनुसार 6.45 बजें मोधेश्वरी माता के दर्शन और और करीब 7.30 बजे सूर्य मंदिर जाएंगे। इसके बाद रात 9 बजे वापस अहमदाबाद आ जाएंगे और राजभवन में रात्रि प्रवास करेंगे।

Advertisement