27 जुलाई को राजस्थान दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, सीकर में रैली को करेंगे संबोधित

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जुलाई को राजस्थान दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह सीकर में भाजपा की एक रैली को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी खाटू श्याम के दर्शन भी करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के सीकर दौरे को लेकर राजस्थान भाजपा ने तैयारियां तेज कर दी हैं. केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने जनसभा […]

Advertisement
27 जुलाई को राजस्थान दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, सीकर में रैली को करेंगे संबोधित

Vaibhav Mishra

  • July 20, 2023 3:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जुलाई को राजस्थान दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह सीकर में भाजपा की एक रैली को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी खाटू श्याम के दर्शन भी करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के सीकर दौरे को लेकर राजस्थान भाजपा ने तैयारियां तेज कर दी हैं. केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने जनसभा स्थल का दौरा कर तैयारियां का जायजा लिया है. साल 2023 में पीएम मोदी की यह सीकर में पहली जनसभा होगी.

किसान सम्मान निधि भेजी जाएगी

पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर जानकारी देते हुए किसान मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष हरिराम रणवां ने बताया कि जनसभा की तैयारियां पूरी हो गई हैं. इस जनसभा में सीकर और आसपास के इलाकों से 3 लाख से अधिक लोग जुटेंगे. जनसभा सीकर जिला स्टेडियम में होगी. जनसभा में देशभर के किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की किस्त भेजी जाएगी.

किसानों को साधने की होगी कोशिश

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी इस जनसभा के जरिए राजस्थान और हरियाणा के किसानों को साधने की कोशिश करेंगे. बता दें कि पिछले चुनावों में सीकर में भाजपा का प्रदर्शन काफी खराब रहा है. भाजपा के लिए यहां चुनौती इसलिए भी ज्यादा बड़ी है क्योंकि राजस्थान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासर सीकर की लक्ष्मणगढ़ विधानसभा सीट से विधायक हैं. इस साल के आखिरी में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने कमजोर मानी जानी वाली सीटों को साधना शुरू कर दिया है.

राजस्थान: इस बार इतिहास बदलेगा… पायलट-गहलोत विवाद ख़त्म होने की ख़बरों के बीच खरगे का ट्वीट

Advertisement