नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सरकार के तीसरे कार्यकाल के दौरान 'लखपति दीदियों' को सम्मानित करने के लिए रविवार को महाराष्ट्र के जलगांव का दौरा करेंगे.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सरकार के तीसरे कार्यकाल के दौरान ‘लखपति दीदियों’ को सम्मानित करने के लिए रविवार को महाराष्ट्र के जलगांव का दौरा करेंगे. वहीं आज यानी शनिवार को एक बयान में कहा गया कि पीएम मोदी 2,500 करोड़ रुपये का रिवॉल्विंग फंड भी जारी करेंगे, जिससे 4 लाख 30 हजार स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के लगभग 48 लाख सदस्यों को लाभ होगा.
इसमें कहा गया है कि वह 5,000 करोड़ रुपये का बैंक ऋण वितरित करेंगे, जिससे 2.35 लाख एसएचजी के 25.8 लाख सदस्यों को लाभ होगा. वहीं राज्य सरकार ने तीन करोड़ ‘लखपति दीदी’ बनाने का लक्ष्य रखा है. वहीं पीएम मोदी राजस्थान का भी दौरा करेंगे जहां वह जोधपुर के उच्च न्यायालय परिसर में आयोजित होने वाले प्लैटिनम जयंती समारोह के समापन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. वहीं बयान में कहा गया है कि पीएम मोदी उच्च न्यायालय संग्रहालय का भी उद्घाटन करेंगे.
Also read…
निर्दोष हूं मैं, फंसा रहे हैं सब… कोलकता रेप-मर्डर केस का आरोपी जज के सामने फूट-फूटकर रोया