नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ग्रेटर नोएडा के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में आयोजित सेमीकॉन इंडिया एक्सपोजिशन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे.
सेमीकंडक्टर कंपनियों का सबसे बड़ा आयोजन Semicon India expo आज यानि (11 सितंबर से 13 सितंबर) तक ग्रेटर नोएडा के expo मार्ट में आयोजित होने जा रहा है. इसमें सेमीकंडक्टर एरिया की करीब 26 विश्व-प्रसिद्ध कंपनियां भाग लेंगी. इस expo का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. PM अपने तीसरे कार्यकाल में पहली बार आज जिले में आ रहे हैं. वह सुबह 10:30 बजे expo सेंटर पहुंचेंगे और करीब पौने दो घंटे तक कार्यक्रम में रहेंगे. इस दौरान वह सेमीकॉन इंडिया expo में प्रदर्शन करने वाली 26 देशों की कंपनियों को निवेश के लिए प्रोत्साहित भी करेंगे.
दिल्ली में मंकीपॉक्स का मामला सामने आने के बाद संक्रमण की रोकथाम के लिए गया एयरपोर्ट पर डॉक्टरों की एक टीम तैनात की गई है. यह टीम यात्रियों की ट्रैवल हिस्ट्री की जांच करेगी और संदिग्धों को इलाज के लिए आइसोलेशन में भेजेगी. मंकी पॉक्स को लेकर गया एयरपोर्ट पर एहतियात बरतना शुरू कर दिया गया है. गया जिला प्रशासन के हवाले से बताया गया है कि जिले में मंकी पॉक्स के संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क है.
उत्तर प्रदेश के बहराइच में मंगलवार रात एक आदमखोर भेड़िये ने फिर हमला कर दिया. भेड़ियों ने 11 साल की बच्ची को अपना शिकार बनाने की कोशिश की. जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है. भेड़िए के हमले में बच्ची बुरी तरह घायल हो गई है, जिसके बाद उसे महसी के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
IMD ने दिल्ली NCR में बुधवार यानि आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. राष्ट्रीय राजधानी में अगले चार दिनों तक लगातार भारी बारिश की आशंका है. इस बार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब तक 913.1 मिमी मानसूनी बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 56 फीसदी ज्यादा है. आज दिल्ली में आमतौर पर बादल छाए रहने और मध्यम बारिश का अनुमान है. आज अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 33 डिग्री सेल्सियस और 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
श्रद्धा कपूर अभिनीत इस कॉमेडी फिल्म ने अब तक कुल 556.93 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और इसके साथ ही यह 600 करोड़ रुपये क्लब में शामिल होने की ओर कदम बढ़ा रही है. 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘जवां’ ने भारत में कुल 640.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. अब अगर ‘स्त्री 2’ यह आंकड़ा पार कर लेती है तो यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन जाएगी.
Also read…
हरियाणा चुनाव के लिए AAP ने जारी की तीसरी लिस्ट, 11 उम्मीदवारों में BJP के बागी भी शामिल
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
सीपीआई (एम) नेता ने एक जनसभा में कहा कि वायनाड से दो लोग- राहुल और…