नई दिल्ली। PM Modi in Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी गुरुवार को बिहार के जमुई दौरे पर रहेंगे। बता दें कि 2024 में जीत के लिए जमुई से प्रधानमंत्री मोदी चुनावी सभा की शुरुआत करेंगे। जमुई के खैरा प्रखंड स्थित बल्लोपुर मैदान को चप्पे-चप्पे पर निगरानी के लिए पुलिस छावनी में बदल दिया गया […]
नई दिल्ली। PM Modi in Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी गुरुवार को बिहार के जमुई दौरे पर रहेंगे। बता दें कि 2024 में जीत के लिए जमुई से प्रधानमंत्री मोदी चुनावी सभा की शुरुआत करेंगे। जमुई के खैरा प्रखंड स्थित बल्लोपुर मैदान को चप्पे-चप्पे पर निगरानी के लिए पुलिस छावनी में बदल दिया गया है। इसी मैदान में प्रधानमंत्री मोदी सभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि जमुई लोकसभा सीट से चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती प्रत्याशी हैं।
प्रधानमंत्री मोदी की जमुई में चुनावी सभा को लेकर एनडीए के नेता लगातार बल्लोपुर मैदान का जायजा लेने पहुंच रहे थे। मंगलवार को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और सांसद चिराग पासवान पहुंचे थे। विशेष सुरक्षा-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार और एसपी डॉक्टर शौर्य ने भी जायजा लिया था। जिला प्रशासन लगातार एक्टिव मोड पर है।
सम्राट चौधरी ने कहा कि जमुई की पावन धरती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन होने जा रहा है। इस बार बिहार की जनता उनको 40 में से 40 सीट जिताकर देगी। उन्होंने कहा कि इस बार उम्मीद है कि पिछला रिकॉर्ड तोड़कर अरुण भारती एनडीए गठबंधन से चुनाव जीतेंगे।
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, गौरव वल्लभ ने छोड़ी पार्टी
सपा ने मेरठ सीट पर फिर बदला उम्मीदवार, अब सुनीता वर्मा लड़ेंगी चुनाव