Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रामलीला मैदान में पीएम मोदी करेंगे शिरकत, बढ़ाई गई सुरक्षा

रामलीला मैदान में पीएम मोदी करेंगे शिरकत, बढ़ाई गई सुरक्षा

नई दिल्ली: पूरे देश में आज दशहरे की धूम है, जो रावण वध के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर रामलीला मैदान में रावण दहन समारोह धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है.

Advertisement
Delhi Ravana Dahan
  • October 12, 2024 5:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: पूरे देश में आज दशहरे की धूम है, जो रावण वध के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर रामलीला मैदान में रावण दहन समारोह धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है. रामलीला मैदान पर इस बार भी धार्मिक रामलीला का आयोजन किया गया है, जिसमें देश के प्रमुख राजनीतिक और फिल्मी चेहरों की उपस्थिति होने की उम्मीद है.

अतिथियों का आगमन

वहीं दिल्ली के रामलीला मैदान में हो रही धार्मिक रामलीला में पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शाम 6 बजे के बाद पहुंचेंगे. इसके अलावा नवसारी धार्मिक रामलीला में सोनिया गांधी शामिल होंगी. फिल्म उद्योग से जुड़े कई कलाकार जैसे अभिनेता अजय देवगन, अभिनेत्री करीना कपूर और फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी भी शिरकत करेंगे. इन हस्तियों के आगमन से रामलीला मैदान में भारी भीड़ की संभावना है.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

दिल्ली पुलिस ने भीड़ की संभावना को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं, वहीं एंट्री के वक्त लोगों की चेकिंग की जा रही है और सुरक्षा के लिहाज से बम निरोधक स्क्वायड, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, मोबाइल कंट्रोल और सेना के जवानों की भी तैनाती की गई है.

हिंदुओ सब एकजुट हो जाओ! दशहरा पर भागवत की दहाड़ से दहल उठे 57 इस्लामिक मुल्क

Advertisement