नई दिल्ली। PM मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जयपुर महाखेल के प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे। जयपुर महाखेल का आयोजन 2017 से हर साल जयपुर ग्रामीण में लोकसभा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर द्वारा किया जाता है। पीएम कार्यालय ने जानकारी देते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को दोपहर 1 बजे जयपुर महाखेल के प्रतिभागियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे।
बता दें, इस साल कबड्डी प्रतियोगिता पर फोकस कर रहे महाखेल की शुरुआत 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के दिन की जाएगी। इसमें जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों के 450 से अधिक ग्राम पंचायतों, नगर पालिकाओं और वार्डों के 6400 से अधिक युवा खिलाड़ी खेलों में भाग लेंगे। इसके अलावा महाखेल का संगठन जयपुर के युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा के आधार पर कुछ चयनित युवाओं को उन्हें खेल में अपना करियर बनाने के लिए प्रेरित भी करेगा।
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत ऊर्जा सप्ताह का उद्घाटन करने के लिए सोमवार को कर्नाटक का दौरा करेंगे। अधिकारियों के अनुसार 6 से 8 फरवरी तक आयोजित होने वाले भारत ऊर्जा सप्ताह का उद्देश्य भारत की बढ़ती शक्ति को एक ऊर्जा संक्रमण बिजलीघर के रूप में विकसित करना है। यह आयोजन उन चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा करने के लिए पारंपारिक और गैर- पारंपरिक उर्जा उद्योग, सरकारों और शिक्षा जगत के नेताओं को एक साथ लाएगा जो एक जिम्मेदार ऊर्जा संक्रमण दिखाते हैं। इसमें दुनिया भर के 30 से अधिक मंत्रियों की भागीदारी भी होगी।
झारखंड को दौरे पर अमित शाह, सोरेन सरकार पर जमकर बरसे
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…