नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रीय राजधानी के करिअप्पा परेड ग्राउंड में वार्षिक एनसीसी पीएम रैली को संबोधित करेंगे. इस साल गणतंत्र दिवस शिविर में 917 छात्राओं सहित राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के कुल 2,361 कैडेटों ने भाग लिया. दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी सोमवार को अपना घोषणापत्र जारी करेगी. जानकारी के मुताबिक अरविंद केजरीवाल दोपहर 12 बजे AAP का घोषणापत्र जारी करेंगे.
इस वर्ष गणतंत्र दिवस शिविर में कुल 2,361 राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) कैडेटों ने भाग लिया, जिनमें 917 छात्राएं शामिल थी. यह अब तक की सबसे अधिक बालिका कैडेट भागीदारी थी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को शाम 4.30 बजे दिल्ली के करिअप्पा परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाली वार्षिक एनसीसी प्रधानमंत्री रैली को संबोधित करेंगे. हर साल गणतंत्र दिवस के बाद आयोजित होने वाली इस रैली में महिला एनसीसी कैडेट्स की यह सबसे बड़ी भागीदारी होगी. प्रधानमंत्री की रैली में इन कैडेट्स की भागीदारी एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2025 के सफल समापन का प्रतीक है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (AAP) सोमवार को अपना घोषणापत्र जारी करेगी. मिली जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को दोपहर 12 बजे पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे. इस घोषणापत्र में पार्टी अपना विजन और योजनाएं जनता के सामने रखेगी. दिल्ली के लोगों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और अन्य बुनियादी सेवाओं में सुधार को लेकर कई अहम घोषणाएं की जा सकती हैं.
उत्तराखंड में आज से बहुचर्चित कानून समान नागरिक संहिता यानी यूसीसी लागू हो रहा है. आज यानी 27 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे सीएम धामी यूसीसी पोर्टल लॉन्च करेंगे. उत्तराखंड में यूसीसी नियम लागू होने के साथ ही यह राज्य ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. यूसीसी लागू होने से आज से ही कई चीजें बदलने जा रही हैं. राज्य सरकार ने इसे लागू करके लोगों को इसके प्रति जागरूक भी किया है.
गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को प्रयागराज के दौरे पर आ रहे हैं. अमित शाह महाकुंभ मेले के दौरान संगम नोज पर गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगे. गृह मंत्री के दौरे को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज प्रयागराज पहुंच रहे हैं. वहीं, महाकुंभ मेला क्षेत्र में आज विशाल सनातन धर्म संसद का भी आयोजन किया जा रहा है. महाकुंभ नगर के सेक्टर 17 स्थित शांति सेवा शिविर में दोपहर 12 बजे धर्म संसद का आयोजन होगा. कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर के नेतृत्व में यह धर्म संसद होगी.
बिहार में ठंड के साथ-साथ कोहरे का भी सितम जारी है. मौसम विभाग ने आज (27 जनवरी) राज्य के 8 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. जबकि 30 जिलों में मौसम सामान्य रहने वाला है. इसके साथ ही राज्य में 7 से 5.8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिमी हवाएं चलेंगी, जिससे रात के समय ठंड ज्यादा महसूस होगी।मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की भी संभावना है।
Also read…