Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आज मुख्यमंत्रियों और न्यायाधीशों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

आज मुख्यमंत्रियों और न्यायाधीशों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

नई दिल्ली।  आज विज्ञान भवन में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्रियों और उच्च न्यायालयों के संयुक्त सम्मेलन का प्रधानमंत्री मोदी उद्धघाटन करेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री सत्र को संबोधित भी करेंगे. इस सम्मेलन में हाई कोर्ट के सभी 25 मुख्य न्यायाधीश, भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना, केद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू हिस्सा लेंगे। […]

Advertisement
प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन
  • April 30, 2022 9:30 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली।  आज विज्ञान भवन में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्रियों और उच्च न्यायालयों के संयुक्त सम्मेलन का प्रधानमंत्री मोदी उद्धघाटन करेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री सत्र को संबोधित भी करेंगे. इस सम्मेलन में हाई कोर्ट के सभी 25 मुख्य न्यायाधीश, भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना, केद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू हिस्सा लेंगे।

6 साल बाद आयोजित हो रहा है सम्मेलन

बता दें कि ये सम्मलेन 6 साल बाद आयोजित हो रहा है. इसका मकसद न्यापालिका और कार्यपालिका के लिए न्याय के सरल वितरण की रूपरेखा और न्याय प्रणाली के सामने आने वाली चुनौती से निपटने के लिए आवश्यक कदमों पर चर्चा होगी।

मुख्य न्यायाधीश ने उठाया मुद्दा

इससे पहले भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने शुक्रवार को देश के विभिन्न उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के 39वें सम्मेलन की अध्यक्षता की. सीजीआई रमना ने रिक्तियों के मुद्दे पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सामूहिक प्रयास के जरिए एक वर्ष से भी कम समय में विभिन्न उच्च न्यायालयों में 126 रिक्तियों को भर सकते है. हम अभी और 50 नियुक्तियों की उम्मीद कर रहे है. दूसरी तरफ सरकार ने कहा कि ई-कोर्ट मिशन मोड प्रोजेक्ट के तहत अदालती प्रक्रियाओं में डिजिटल प्रौद्योगिकी के एकीकरण के लिए और बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए कई पहल की जी रही है।

गौरतलब है कि मुख्य न्यायाधीशों का इस तरह का सम्मेलन इससे पहले नवंबर 1953 में आयोजित किया गया था. इसके बाद अब तक 38 ऐसे सम्मेलन आयोजित किए जा चुके है. 2016 में पिछला सम्मेलन आयोजित किया गया था।

यह भी पढ़े:

गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां

Advertisement