नई दिल्ली: आपको तो, पता ही होगा कि पीएम मोदी लगातार तीसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं. वहीं सूत्रों के मुताबिक वो 8 जून को शपथ लेंगे. अब ऐसा में ये सवाल उठ रहा है कि आखिर पीएम 8 जून को ही क्यों शपथ ले रहे हैं और किसी दिन क्यों नहीं. अब आपको ये बात और जानकर हैरानी होगी की, ये पहली बार नहीं हो रहा है, जो 8 तारीख को महत्व दिया गया है. आप ये जान लीजिए कि जितने भी बड़े कार्यक्रम होते हैं, वो आठ से जुड़े तारीख को हुआ करते हैं.
नोएडा के अंकशास्त्री राहुल सिंह का कहना है कि, शास्त्र में तारिख और अंको का काफी महत्व माना जाता है. ऐसा इसलिए माना जाता है कि, 8 अंक ज्योतिष में शनि ग्रह का प्रतीक होता है. वहीं ऐसे में 8 तारीख को पीएम मोदी का शपथ लेने का शुभ माना जा रहा है. आपको बता दें कि 8 तारीख का महत्व एक और चीज से जुड़ा हुआ है. दरअसल, इस दिन बड़े-बड़े फैसले लिए गए थें.
दरअसल, इस दिन नोटबंदी की घोषणा की गई थी. इसके बाद 26 दिसंबर को डिजिटल इंडिया ड्राइव लांच किया गया था. अब आप सोच रहे होंगे कि ये तो 26 सितंबर है, लेकिन यहां 8 नंबर की बात हो रही है. बता दें कि 2 और 6 को जोड़ने पर 8 ही आता है. इसी प्रकार पीएम का जन्म जो हुआ है, वो 17 सितंबर को हुआ है. हालांकि, इन्हीं सब को देखते हुए ये 8 नंबर चुना गया है.
ये भी पढ़ें: बेटी के कमरे से आ रही थी अजीब तरह की आवाज… अंदर जाकर मां देखी, तो उड़ गए होश…
सुप्रीम कोर्ट ने क्रेडिट कार्ड के विलंब भुगतान शुल्क को लेकर National Consumer Disputes Redressal…
जैसलमेर में जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में कई…
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में कुछ ही घंटों के भीतर दो युवतियों द्वारा आत्महत्या…
"अदालत ने कहा, 'याचिकाकर्ता पर ईडी द्वारा लगाए गए जुर्माने के संबंध में कथित मुआवजे…
जयपुर में सीएम आवास घेरने जा रहे यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हो…
बांग्लादेश के मैमनसिंह और दिनाजपुर में उपद्रवियों ने दो दिनों के अंदर तीन मंदिरों को…