पीएम मोदी ने बुधवार को नवी मुंबई में इस्कॉन के श्री श्री राधा मदनमोहनजी मंदिर का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम ने शंखनाद किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
नई दिल्ली। पीएम मोदी ने बुधवार को नवी मुंबई में इस्कॉन के श्री श्री राधा मदनमोहनजी मंदिर का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने इस दौरान शंखनाद किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पीएम के वीडियो को देखकर लोग तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। उन्हें भारत का सनातनी पीएम कहा जा रहा।
पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि दुनियाभर में फैले इस्कॉन के अनुयायी भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति के डोर से बंधे हैं। उन सबको एक-दूसरे से कनेक्ट रखने वाला एक और सूत्र है, जो चौबीसों घंटे हर भक्त को दिशा दिखाता रहता है। ये श्रील प्रभुपाद स्वामी के विचारों का सूत्र है। भारत केवल भौगोलिक सीमाओं में बंधा भूमि का एक टुकड़ा मात्र नहीं है। भारत एक जीवंत धरती है, एक जीवंत संस्कृति है। इस संस्कृति की चेतना है- यहाँ का आध्यात्म। इसलिए यदि भारत को समझना है, तो हमें पहले आध्यात्म को आत्मसात करना होगा।
🚨 UNAPOLOGETIC Sanatani PM 🚩
PM Modi blows the ‘Shankh’ at ISKCON Mandir, Khargar, Navi Mumbai 💖 pic.twitter.com/7wC12fW6Q4
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) January 15, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि जो लोग दुनिया को केवल भौतिक दृष्टि से देखते हैं, उन्हें भारत भी अलग-अलग भाषा और प्रांतों का समूह नजर आता है। लेकिन जब आप इस सांस्कृतिक चेतना से अपनी अपनी आत्मा को जोड़ते हैं, तब आपको भारत के विराट रूप के दर्शन होते हैं। हमारा भारत एक असाधारण और अद्भूत भूमि है।
मोहन भागवत से राहुल गांधी हुए नाराज, जानें ऐसी क्या नौबत आई जो करनी पड़ी ये अपील…
जननांगों का नस खींचकर बनाया नपुंसक, साधु बनने के लिए देनी पड़ी कामवासना की परीक्षा
भारतीयों के पैरों में गिरा अंग्रेज ईसाई, नागाओं ने तो ब्रिटेन में मच दिया हाहाकार!