नई दिल्ली: देश के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में हिंसा जारी है जिस बीच 4 मई को महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो के वायरल होने पर सोशल मीडिया से लेकर संसद भवन तक नाराज़गी फ़ैल गई है. केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक इस मामले पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दे चुकी है. खुद पीएम मोदी भी इस घटना पर दुख और क्रोध व्यक्त कर चुके हैं. हालांकि मणिपुर हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं. कांग्रेस के दिग्गज नेता और लोकसभा सांसद शशि थरूर ने सवाल किया है कि आखिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इतने समय तक चुप क्यों रहे?
मणिपुर की स्थिति पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर कहते हैं, “इस बात को लेकर बहुत चिंतित हूं कि पीएम इतने लंबे समय तक चुप थे। हममें से कोई भी इसे समझ नहीं सका। हमें बहुत खुशी है कि उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी, अब हम चाहेंगे कि वह इस मुद्दे पर चर्चा के लिए संसद में जाएं… हम इस पर चर्चा करना चाहते हैं जब वह संसद के अंदर बोलते हैं। उन्होंने संसद के बाहर, मीडिया से बात की है। मुझे बहुत खुशी है, उन्होंने कम से कम अपनी आवाज उठाई है। अब, उन्हें संसद में ही आवाज लाने दीजिए।”
दूसरी ओर मणिपुर हिंसा को लेकर पहले से केंद्र सरकार पर हमलावर रही कांग्रेस ने भी अब अपना हमला तेज कर दिया है. इसी क्रम में गुरुवार यानी आज मणिपुर की घटना व स्थिति को लेकर महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया है. साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इस्तीफे की मांग की है.
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…