रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों लगातार पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर हमलावर हैं. हाल ही में मोदी ने बोफोर्स घोटाले का जिक्र करते हुए कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री आए थे मिस्टर क्लीन के तौर पर लेकिन उनका अंत हुआ भ्रष्टाचारी नंबर 1 के तौर पर. मोदी के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी ने पलटवार किया था. अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोदी पर हमला करते हुए कहा है, “मोदी का दिमागी संतुलन बिगड़ चुका है.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजीव गांधी के ऊपर लगातार दूसरे दिन बयान दिया. उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस को चुनौती देता हूं कि वो चाहे तो राजीव गांधी के मान-सम्मान और बोफोर्स के मामले पर दिल्ली, भोपाल, पंजाब में कहीं भी चुनाव लड़ ले. अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोदी पर पलटवार किया है. बघेल ने कहा, राजीव गांधी का निधन हुए सालों बीत चुके हैं. उनके बारे में बात करना वह भी चुनावों में दिखाता है कि मोदी जी अपना दिमागी संतुलन खो चुके हैं. उन्हें इलाज की जरूरत है. वो कहते हैं कि वो सिर्फ 3 से 4 घंटे सो पाते हैं. जिन्हें पूरी नींद नसीब नहीं होती वो अपना दिमागी संतुलन खोने लगते हैं.”
इससे पहले मोदी के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर जवाब दिया था. ट्विटर पर न सिर्फ राहुल गांधी बल्कि उनकी बहन प्रियंका गांधी ने भी प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उनके पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर की गई टिप्पणी का जवाब दिया है.
हाल ही में कांग्रेस महासचिव बनाई गई प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर की गई टिप्पणी का जवाब दिया है.
2019 लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे अपने अंजाम के करीब पहुंच रहा है नेताओं की बयानबाजी और कड़वी होती जा रही है. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री पर खुलकर हमला राहुल गांधी के “चौकीदार चोर है” कैंपेन का जवाब माना जा रहा है.
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…
सर्दियों का मौसम आते ही बाजार में तरह-तरह की सब्जियां मिलने लगती हैं। कुछ सब्जियां…