रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों लगातार पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर हमलावर हैं. हाल ही में मोदी ने बोफोर्स घोटाले का जिक्र करते हुए कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री आए थे मिस्टर क्लीन के तौर पर लेकिन उनका अंत हुआ भ्रष्टाचारी नंबर 1 के तौर पर. मोदी के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी ने पलटवार किया था. अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोदी पर हमला करते हुए कहा है, “मोदी का दिमागी संतुलन बिगड़ चुका है.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजीव गांधी के ऊपर लगातार दूसरे दिन बयान दिया. उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस को चुनौती देता हूं कि वो चाहे तो राजीव गांधी के मान-सम्मान और बोफोर्स के मामले पर दिल्ली, भोपाल, पंजाब में कहीं भी चुनाव लड़ ले. अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोदी पर पलटवार किया है. बघेल ने कहा, राजीव गांधी का निधन हुए सालों बीत चुके हैं. उनके बारे में बात करना वह भी चुनावों में दिखाता है कि मोदी जी अपना दिमागी संतुलन खो चुके हैं. उन्हें इलाज की जरूरत है. वो कहते हैं कि वो सिर्फ 3 से 4 घंटे सो पाते हैं. जिन्हें पूरी नींद नसीब नहीं होती वो अपना दिमागी संतुलन खोने लगते हैं.”
इससे पहले मोदी के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर जवाब दिया था. ट्विटर पर न सिर्फ राहुल गांधी बल्कि उनकी बहन प्रियंका गांधी ने भी प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उनके पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर की गई टिप्पणी का जवाब दिया है.
हाल ही में कांग्रेस महासचिव बनाई गई प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर की गई टिप्पणी का जवाब दिया है.
2019 लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे अपने अंजाम के करीब पहुंच रहा है नेताओं की बयानबाजी और कड़वी होती जा रही है. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री पर खुलकर हमला राहुल गांधी के “चौकीदार चोर है” कैंपेन का जवाब माना जा रहा है.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…