Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM Modi Visit : पीएम मोदी कल देंगे जम्मू-कश्मीर को तोहफा, किसानों को दी जाएंगी ये सुविधाएं

PM Modi Visit : पीएम मोदी कल देंगे जम्मू-कश्मीर को तोहफा, किसानों को दी जाएंगी ये सुविधाएं

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी 7 मार्च को श्रीनगर में एक रैली के दौरान जम्मू-कश्मीर को कई परियोजनाओं की सौगात देंगे. इस परियोजना के तहत जम्मू-कश्मीर में एकीकृत कृषि विकास कार्यक्रम (एचएडीपी) देश को समर्पित किया जाएगा. वो प्रसाद योजना के तहत हजरतबल के समन्वित विकास और सोनमर्ग में स्की ड्रैग लिफ्ट की भी शुरुआत […]

Advertisement
पीएम नरेंद्र मोदी
  • March 6, 2024 7:57 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी 7 मार्च को श्रीनगर में एक रैली के दौरान जम्मू-कश्मीर को कई परियोजनाओं की सौगात देंगे. इस परियोजना के तहत जम्मू-कश्मीर में एकीकृत कृषि विकास कार्यक्रम (एचएडीपी) देश को समर्पित किया जाएगा. वो प्रसाद योजना के तहत हजरतबल के समन्वित विकास और सोनमर्ग में स्की ड्रैग लिफ्ट की भी शुरुआत करेंगे, और इसके अलावा वो कश्मीर में कई प्रोजेक्ट ला सकते हैं.

किसानों को दी जाएंगी ये सुविधाएंPm Modi Jammu Visit,कश्मीर में कभी स्कूल जलाए जाते थे, आज यहां स्कूल सजाए  जाते हैं, जम्मू में पीएम मोदी का आतंक पर वार - pm modi jammu visit launch  multiple development

प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दौरान 5,013 करोड़ रुपये की एचएडीपी प्रदान करेंगे. दक्ष किसान पोर्टल के तहत 250,000 किसानों को सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. बता दें कि 2000 में किसान खेमित घर में किसानों के लिए डिजिटल और बाजार सुविधाएं खोली गईं, और 67,000 मीटर की क्षमता वाली एक कोल्ड स्टोरेज सुविधा बनाई जाएगी, और इससे 2. 87 नए अवसर और 18,900 व्यवसाय सृजित होंगे. ये1.3 लाख किसानों को सशक्त बनाता है और 2.67 लाख मध्यवर्गीय परिवारों के जीवन स्तर में सुधार करता है.Prime Minister Narendra Modi Want To Develop Badrinath Dham Like Kedarnath  - Amar Ujala Hindi News Live - बदरीनाथ धाम में दर्शन के बाद पीएम मोदी ने  जताई इस काम को करने इससे पहले प्रधानमंत्री ने जम्मू में 20 फरवरी के विरोध प्रदर्शन के लिए 32,000 रुपये का तोहफा दिया था और प्रधानमंत्री की रैली को देखते हुए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. इस बात पर भी सहमति बनी कि प्रत्येक क्षेत्र से कार्यकर्ताओं को सभा स्थल पर भेजा जायेगा, और पूरे शहर को भाजपा के झंडों और होर्डिंग्स से सजाया गया है.

जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE)

जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने मंगलवार को 7 मार्च को होने वाली 10वीं कक्षा की वार्षिक व्यावसायिक विषयों की परीक्षा स्थगित कर दी है. परिषद ने कहा कि 7 मार्च को होने वाली सॉफ्ट जोन प्रोफेशनल परीक्षा अब 4 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. जेकेबीओएसई एकेडमिक स्कूल के प्रिंसिपल ने घोषणा की, और इस बीच सुरक्षा स्थिति के कारण लाल चौक और आसपास के इलाकों के कुछ स्कूलों ने भी बुधवार और गुरुवार को छुट्टी की घोषणा कर दी है.

योगी 2.0 का पहला कैबिनेट विस्तार, ओपी राजभर, RLD के अनिल कुमार समेत 4 ने ली मंत्री पद की शपथ

Advertisement