September 20, 2024
  • होम
  • पीएम मोदी का काशी दौरा आज, 1565 करोड़ की देंगे सौगात; पूर्वांचल के पहले क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास

पीएम मोदी का काशी दौरा आज, 1565 करोड़ की देंगे सौगात; पूर्वांचल के पहले क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : September 23, 2023, 7:53 am IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का शनिवार को 31वीं बार दौरा करेंगे। पीएम मोदी राजातालाब के समीप गंजारी में पूर्वांचल के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी जनसभा कर अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के प्रचार का भी बिगुल फूंकेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी काशी सहित राज्य के 16 अटल आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन भी करेंगे। साथ ही पीएम महिलाओं और काशी सांसद खेल महोत्सव के विजेताओं से अलग-अलग संवाद भी करेंगे।

मिलेगी 1565 करोड़ की सौगात

प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को प्रदेशवासियों को 1565 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। पीएमओ से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी लगभग छह घंटे तक वाराणसी में गुजारेंगे। पीएम दोपहर साढ़े बारह बजे पहुंचेंगे। सबसे पहले पीएम मोदी गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे। आपको बता दें कि यह क्रिकेट स्टेडियम 450 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है। पीएम मोदी यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

महिलाओं से संवाद करेंगे पीएम मोदी

क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास के बाद पीएम संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में महिलाओं से संवाद करेंगे। महिला आरक्षण विधेयक पर यह संवाद होगा। प्रधानमंत्री मोदी को महिलाएं सम्मानित करेंगी। यहां से प्रधानमंत्री रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर जाएंगे। वहां पीएम काशी सांसद खेल महोत्सव के विजेता प्रतिभागियों से बातचीत करेंगे। साथ ही काशी समेत उत्तर प्रदेश के 16 अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण करेंगे। बता दें कि अटल आवासीय विद्यालय 1115 करोड़ से बने हैं।

मंच पर होंगे 18 खास मेहमान

प्रशासन ने जो सूची तैयार की है, उसके अनुसार गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के मंच पर 18 लोग रहेंगे। इसमें कई क्रिकेट की हस्तियां भी शामिल हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ, बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, कपिल देव, रवि शास्त्री, करसन घावरी, गुडप्पा विश्वनाथ, दिलीप वेंगसरकर, मदनलाल, यूपी के खेलमंत्री गिरीश चन्द्र यादव, विधायक त्रिभुवन राम और जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या मौजूद रहेंगे।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन