PM Narendra Modi UP Vrindavan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को यूपी के वृंदावन में स्कूली बच्चों को अक्षय पात्र फाउंडेशन की ओर से 300 करोड़वीं भोजन की थाली परोसेंगे. इस कार्यक्रम में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, हेमा मालिनी और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के भी शामिल होने की संभावना है.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार 11 फरवरी को उत्तर प्रदेश के वृंदावन में रहेंगे. पीएम यहां अक्षय पात्र फाउंडेशन के एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. पीएम मोदी इस दौरान फाउंडेशन की 300 करोड़वीं भोजन की थाली बच्चों को परोसेंगे.
अक्षय पात्र फाउंडेशन एक एनजीओ है जो कि सरकार की मिड-डे मील योजना के साथ काम करता है. इस फाउंडेशन की स्थापना साल 2000 में हुई थी. यह फाउंडेशन वर्तमान में 12 राज्यों के 14 हजार 702 क स्कूलों के करीब 10 लाख 76 हजार बच्चों को खाना उपलब्ध कराता है.
फाउंडेशन ने अब तक स्कूली बच्चों को 300 करोड़ भोजन की थालियां परोसी हैं. यह कार्यक्रम इसी उपलक्ष में रखा गया है. पीएम मोदी के साथ वृंदावन में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सांसद हेमा मालिनी और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के भी शामिल होने की संभावना है.