PM Modi उत्तरप्रदेश. PM Modi उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में महज कुछ दिनों का समय बचा हुआ है. सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतर रहे है. आज इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिजनौर में एक जनसभा को संबोधित करना था, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से वे […]
उत्तरप्रदेश. PM Modi उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में महज कुछ दिनों का समय बचा हुआ है. सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतर रहे है. आज इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिजनौर में एक जनसभा को संबोधित करना था, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से वे वहां नहीं पहुंच पाए और उन्होंने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से बिजनौर की जनता को संबोधित किया।
पीएम मोदी ने अपना संबोधन बिजनौर के मशहूर कवि श्री दुष्यंत कुमार की कविता के 2 लाइन से शुरू किया उन्होंने कहा कि यहां तक आते आते सूख जाती हैं कईं नदियां, मुझे मालूम हैं पानी कहां ठहरा हुआ होगा. पीएम मोदी ने कहा कि साल 2017 से पहले यूपी में विकास की नदी ठहरी हुई थी, इसे नकली समाजवादियों ने रोका हुआ था. समाजवादी पार्टी के लोग केवल अपनी प्यास बुझाते रहे, और जनता के लिए उन्होंने कुछ नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को अपना परिवार मानती है. हमारा मंत्र है- सबका-साथ, सबका-विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास. इसलिए बीजेपी की सरकार में भाई-भतीजावाद और तुष्टीकरण की कोई जगह नहीं है.
BJP govt restored true honour of women in UP: PM Modi
Read @ANI Story | https://t.co/p1eNqsIAux#UttarPradeshElections2022 #AssemblyElections2022 pic.twitter.com/LTov9VX6sX
— ANI Digital (@ani_digital) February 7, 2022
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार में जब किसी माता-बहनो को उज्ज्वला योजना से गैस का कनेक्शन मिलता है, तो उससे उसकी जाती नहीं पूछी जाती है, ना ही हमरी सरकार पीएम आवास योजना में किसी से उसके क्षेत्र और पंथ के बारे में पूछती है. भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में यह सुनश्चित किया हुआ है, कि विकास की नदी हर गली, मौहल्ले से होकर दूर दर्ज के गावं तक पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार व्यापारियों, उद्यमियों, किसानों को हर संभव मदद पहुंचने के प्रयास कर रही है.
पीएम मोदी ने कहा कि बिजनौर की नगीना काष्ठ कला को वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना के तहत शामिल कर के आज इसे विष्वभर में लोग जान रहे है. दुनिया भर में मशहूर मुरादाबाद के पीतल को भी इस प्रोजेक्ट के तहत जोड़ा गया है, जो देश के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि गंगा एक्सप्रेस वे के रूप में इस इलाके को एक बड़ी सौगात मिलने वाली है. इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद गावों को नई शक्ति मिलेगी और इलाके के सभी गावं शहर से सीधे जुड़ जाएंगे।
पीएम मोदी ने पिछली सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आज जो लोग आपको बहकाने की कोशिश कर रहे हैं, उनसे ये जरूर पूछिएगा कि जब वे सत्ता में थे, तो गावं में कितने देर बिजली रहती थी. सपा-BSP के दौरान किसान, नौजवान, गरीब, शोषित, दलित सब परेशान थे. माँ-बेटियां घर से बाहर नहीं निकल पाती थी, लेकिन आज माहौल कुछ अलग है. अपराधी जेल में जाने के लिए खुद प्रशासन के पास खुद आ रहे है. समाजवादी पार्टी के लोग चाहते है कि वे फिर सत्ता में आएं और यूपी का माहौल फिर खराब करें।