नई दिल्ली: आपको याद दिला दें कि पिछले साल महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में पीएम मोदी ने छत्रपति शिवाजी महाराज की एक प्रतिमा का अनावरण किया था. 35 फुट ऊंची ये प्रतिमा 26 अगस्त के दिन ढह गई. हालांकि इस घटना के बाद विपक्षी दलों ने राज्य सरकार की आलोचना की और आरोप लगया कि सरकार ने काम की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया.
बता दें कि इसे लेकर अब सियासी बवाल शुरू हो चुका है. शिवसेना ने सीएम एकनाथ शिंदे की सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा है. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि उस समय लोकसभा चुनाव था, इसलिए जल्दबाजी में मूर्ति का अनावरण किया गया था, ताकि लोगों के वोट मिल सकें.
वहीं इस मामले को लेकर सीएम शिंदे ने कहा कि जो घटना घटी, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. छत्रपति शिवाजी महाराज महाराष्ट्र के पूज्य देवता माने जाते हैं. हालांकि यह प्रतिमा नौसेना द्वारा बनाई गई थी. वहीं करीब 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही थी, जिस वजह से यह गिरकर क्षतिग्रस्त हो गई.
उन्होंने आगे बताया कि पीडब्ल्यूडी और नौसेना अधिकारी प्रतिमा आखिर क्यों गिरी, इसके लिए वो जांच करेंगे. घटना के बारे में जैसे ही मुझे खबर मिली, वैसे ही मैंने लोक निर्माण मंत्री रविंद्र चव्हाण को घटनास्थल पर भेजा. हम यह पता लगाएंगे कि आखिर यह घटना कैसे हुई है और महाराष्ट्र के आराध्य छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को उसी स्थान पर दोबारा से बनाया जाएगा.
भाजपा समर्थक सोशल मीडिया पर मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा का वीडियो शेयर कर रहे…
नए साल के अवसर पर वाराणसी में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ने की…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया…
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब आलिया राहा को गोद में लेकर…
नितीश ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण का जमकर सामना किया और यादगार शतक जड़ा. नीतीश ने…
नए साल के जश्न को लेकर महाराष्ट्र में इस बार कुछ अहम बदलाव किए गए…