• होम
  • देश-प्रदेश
  • PM Modi: उद्धव ठाकरे का पीएम मोदी पर निशाना, मेरी पार्टी आपकी…

PM Modi: उद्धव ठाकरे का पीएम मोदी पर निशाना, मेरी पार्टी आपकी…

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव के चलते राजनीतिक दलों में वार-पलटवार का दौर जारी है। सरकार और विपक्ष एक-दूसरे पर हमले करने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इसी बीच पीएम मोदी के एक बयान को लेकर शिवसेना ( उद्धव गुट ) ने पलटवार किया है। उद्धव का पीएम मोदी पर तंज दरअसल पीएम मोदी ने […]

PM Modi: उद्धव ठाकरे का पीएम मोदी पर निशाना, मेरी पार्टी आपकी...
inkhbar News
  • April 13, 2024 12:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव के चलते राजनीतिक दलों में वार-पलटवार का दौर जारी है। सरकार और विपक्ष एक-दूसरे पर हमले करने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इसी बीच पीएम मोदी के एक बयान को लेकर शिवसेना ( उद्धव गुट ) ने पलटवार किया है।

उद्धव का पीएम मोदी पर तंज

दरअसल पीएम मोदी ने हाल ही में उद्धव की पार्टी को फर्जी बताया था, जिसपर उन्होंने पलटवार किया। ठाकरे ने कहा कि उनकी पार्टी आपकी डिग्री जैसी नहीं है। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख ने कहा कि उनकी पार्टी की स्थापना बाल ठाकरे ने लोगों के अधिकारों के लिए लड़ने के लिए की थी। उद्धव ने कहा कि शिवसेना की स्थापना बाल ठाकरे ने भूमिपुत्रों के अधिकारों के लिए लड़ने के लिए की थी, उसको अब नकली कहा जा रहा है।

ये बात कही थी पीएम ने

बता दें कि पीएम मोदी ने सोमवार को महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि इंडी गठबंधन के सहयोगी डीएमके सनातन को खत्म करने की बात कर रही है और सनातन धर्म को मलेरिया और डेंगू से तुलना कर रही है लेकिन कांग्रेस और नकली शिवसेना उन्हीं लोगों को महाराष्ट्र में रैलियों के लिए बुला रही है।

शाह का भी एमवीए पर हमला

इस बीच, अमित शाह ने गुरुवार को कहा था कि राहुल गांधी के नेतृत्व में महाराष्ट्र में तीन पार्टियां एकजुट हो गई हैं। उन्होंने कहा था कि एक नकली शिवसेना, एक नकली एनसीपी, आधी कांग्रेस। शाह ने आगे कहा था कि हमारे गुजरात में एक मुहावरा है तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा।