Corona vaccination नई दिल्ली, Corona vaccination भारत में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. रोजाना लगभग 18 से 20 लाख लोगों को कोरोना की डोज दी जा रही है. इस बीच आज से देशभर में 12-14 साल के किशोरों के लिए वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हो चुकी है. इसको लेकर […]
नई दिल्ली, Corona vaccination भारत में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. रोजाना लगभग 18 से 20 लाख लोगों को कोरोना की डोज दी जा रही है. इस बीच आज से देशभर में 12-14 साल के किशोरों के लिए वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हो चुकी है. इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आज से सभी 12 से 14 साल के किशोरों को कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी साथी ही बुजर्ग भी अब कोरोना की प्रीकॉशनरी डोज लगा पाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपील करते हुए कहा कि सभी योग्य लोग जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाएं. उन्होंने वैक्सीनेशन ड्राइव का जिक्र करते हुए कहा कि, भारत में कोरोना के खिलाफ सबसे बड़ा वैक्सीनेशन ड्राइव चलाया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार अपने देश के लोगों को सुरक्षित करने और महामारी से लड़ने के लिए 2020 की शुरुआत में वैक्सीन बनाने का काम शुरू कर दिया था. जिसेक बाद साल 2021 में सरकार ने सबसे पहले डॉक्टरों, हेल्थकेयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की. इसका उद्देश्य था कि फ्रंटलाइन वर्कर्स को जल्द से जल्द कोरोना से सुरक्षित किया जाए.
वहीँ आज से राजधानी दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 12 से 14 साल के बच्चो का वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो गया है. एक 13 वर्षीय भव्या ने वैक्सीन लगाने के बाद कहा कि – मेरे दिमाग में वैक्सीनेशन को लेकर कोई भ्रम नहीं है, मेरे माता-पिता को कोरोना की दोनों डोज लग चुकी है. वे स्वास्थ्य है, उनके लिए जो सही है वो सब मेरे लिए भी सही है.
Delhi | #COVID19 vaccination for children in the age group of 12-14 years ongoing at Dr. Ram Manohar Lohia Hospital
13-year-old Bhavya says, "I had no doubts in my mind. My parents are vaccinated, what is right for them is right for me. I received Corbevax. I felt no difficulty" pic.twitter.com/Va3PlQIbDz
— ANI (@ANI) March 16, 2022