Advertisement

PM मोदी ने किया मुंबई की पहली अंडरग्राउंड मेट्रो में सफर, यात्रियों से की बातचीत

मुंबई: पीएम मोदी आज महाराष्ट्र दौरे पर पहुंचे, जहां थाणे में 32 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.

Advertisement
PM मोदी ने किया मुंबई की पहली अंडरग्राउंड मेट्रो में सफर, यात्रियों से की बातचीत
  • October 5, 2024 9:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

मुंबई: पीएम मोदी आज महाराष्ट्र दौरे पर पहुंचे, जहां थाणे में 32 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने मुंबई मेट्रो लाइन-3 के बीकेसी से लेकर आरे जेवीएलआर सेक्शन तक मेट्रो ट्रेन से सवरी की. इससे पहले थाणे में पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस सबसे पुरानी पार्टी है जो सबसे भ्रष्ट और बेईमान पार्टी है.

कांग्रेस पर पीएम मोदी का निशाना

पीएम ने कहा कि एक तरफ मोदी कह रहा है शौचालय बनाओ और दूसरी तरफ ये कह रहे हैं शौचालय पर टैक्स लगाएंगे. कांग्रेस लूट का पूरा पैकेज है. पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस भारत की सबसे बेईमान और भ्रष्ट पार्टी है. पिछले हफ्ते कांग्रेस के एक सीएम का नाम जमीन घोटाले में आया था. उनके एक मंत्री ने महिलाओं को गाली देकर उनका अपमान किया. उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार वक्फ बोर्ड द्वारा अवैध अतिक्रमण पर एक विधेयक लेकर आई है.

ठाणे को 32 हजार करोड़ की सौगात

पीएम मोदी ने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति के लिए कांग्रेस के नए चेले उसका विरोध करके पाप कर रहे हैं. जब कांग्रेस के लोग वीर सावरकर के बारे में गलत बातें कहते हैं तब भी कांग्रेस के चेले उनके साथ खड़े रहते हैं. पीएम मोदी ने आगे कहा कि केंद्र सरकार ने मराठी भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया है. इस दौरान पीएम मोदी ने ठाणे में 32 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत के विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया है.

हरियाणा चुनाव: 25 सीटों पर है टाइट मुकाबला! बीजेपी या कांग्रेस… जो यहां जीता उसे मिलेगी सत्ता

Advertisement