पीएम मोदी ने बताया कैसे पहुंचे थे नवाज शरीफ की बेटी की शादी में, अचानक बना था प्लान

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) ने नए संसद भवन की कैंटीन में विभिन्न पार्टियों के सांसदों के साथ शुक्रवार (9 फरवरी) को लंच किया। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान पीएम मोदी ने नवाज शरीफ की बेटी की शादी में जाने का किस्सा सुनाया। प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों को बताया कि वो 2 बजे से पहले संसद में मौजूद थे तथा इसके बाद यहां से सीधे अफगानिस्तान के लिए उड़ान भरी। अफगानिस्तान में कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब वापस आ रहे थे तो उन्होंने फ्लाइट में ही पाकिस्तान जाने का मन बनाया, क्योंकि उस दिन नवाज शरीफ की बेटी की शादी थी।

कैसे पहुंचे पाकिस्तान?

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान जाने की इच्छा को लेकर नवाज शरीफ को फोन किया और पूछा कि अगर वो उनकी बेटी की शादी के रिसेप्शन में आते हैं तो उनको कोई ऐतराज तो नहीं? क्या वो उनको एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए आएंगे? पाकिस्तान के तत्कालीन पीएम नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर कहा कि हां, मैं तैयार हूं। फिर नवाज शरीफ पीएम मोदी को रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे। इस तरह पीएम मोदी का वहां जाने का प्लान बना।

नए संसद भवन के कैंटीन में किया लंच

प्रधानमंत्री मोदी के साथ लंच करने वालों में भाजपा सांसद एल मुरूगन, हिना गावित, राज्यसभा सांसद एस. फांगनोन कोन्याक तथा जामियांग शामिल रहे। इसके अलावा बसपा सांसद रितेश पांडे, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी केरल के सांसद एन प्रेमचंद्रन, बीजेडी सांसद समित पात्रा तथा टीडीपी सांसद राम मोहन नायडू भी मौजूद रहे।

Tags

nawaz sharifnawaz sharif newspakistanparliamentPM modiPM Modi in pakistanPM Modi In Parliament Canteenpm modi newsPM Modi Photo
विज्ञापन