देश-प्रदेश

PM Modi: तीन राज्यों के दौरे पर पीएम मोदी, कई विकास परियोजनाओं का करेंगे उ‌द्घाटन-शिलान्यास

नई दिल्ली: पीएम मोदी आज महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु का दौरा करेंगे. इस दौरान वे चेन्नई में ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023’ के उद्घाटन समारोह का शुभारंभ करेंगे. देश में टेलीकास्ट सेक्टर को मजबूत बनाने के लिए पीएम मोदी 250 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ भी करेंगे, साथ ही पीएम मोदी डीडी पोधिगई चैनल को डीडी तमिल के रूप में लॉन्च करेंगे. इसके अलावा वे बेंगलुरु में नए अत्याधुनिक बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर कैम्पस का उ‌द्घाटन करेंगे जो संयुक्त राज्य अमेरिका के बाहर बोइंग का सर्वाधिक निवेश है. इस दौरे के दौरान पीएम मोदी महाराष्ट्र में लगभग दो हजार करोड़ रुपये की आठ अमृत परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

पीएमओ के अनुसार पीएम मोदी आज महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे. वे शुक्रवार सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर महाराष्ट्र के सोलापुर में कई विकास परियोजनाओं का उ‌द्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके बाद दोपहर लगभग 2 बजकर 45 मिनट पर कर्नाटक के बेंगलुरु में बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर का उ‌द्घाटन करेंगे, साथ ही बोइंग सुकन्या कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी शाम करीब 6 बजे तमिलनाडु के चेन्नई में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।

सोलापुर में करेंगे कई विकास परियोजनाओं का उ‌द्घाटन और शिलान्यास

महाराष्ट्र के सोलापुर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी करीब दो हजार करोड़ रुपये की आठ अमृत (कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन) परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. वहीं महाराष्ट्र में पीएमएवाई-शहरी के तहत पूर्ण किए गए 90 हजार से अधिक घर सौंपेगे. वह सोलापुर में रायनगर हाउसिंग सोसाइटी के 15 हजार घर भी सौंपेगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र में पीएम-स्वनिधि के 10 हजार लाभार्थियों को पहली और दूसरी किस्त के वितरण की शुरुआत करेंगे।

प्रधानमंत्री बेंगलुरु में बीआईईटीसी परिसर का करेंगे उ‌द्घाटन

पीएमओ के मुताबिक पीएम मोदी बेंगलुरु में नए अत्याधुनिक बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर (बीआईईटीसी) परिसर का उ‌द्घाटन करेंगे. आपको बात दें कि 1,600 करोड़ रुपये के निवेश से निर्मित जो 43 एकड़ का यह परिसर अमेरिका के बाहर बोइंग का सबसे बड़ा निवेश है. पीएम मोदी बोइंग सुकन्या कार्यक्रम की भी करेंगे, जिसका मतलब देशभर से कुछ और लड़कियों को देश के बढ़ते विमानन क्षेत्र में प्रवेश का समर्थन करना है. युवा लड़कियों के लिए यह कार्यक्रम एसटीईएम करियर में रुचि जगाने में सहायता करने के लिए 150 नियोजित स्थानों पर एसटीईएम प्रयोगशाला बनाएगा. आपको बता दें कि यह कार्यक्रम उन महिलाओं को छात्रवृत्ति भी प्रदान करेगा जो पायलट बनने के लिए प्रशिक्षण ले रही हैं।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 के उ‌द्घाटन समारोह के होंगे मुख्य अतिथि

पीएम मोदी आज शाम को तमिलनाडु के चेन्नई में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे. पीएम मोदी छठे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. आपको बता दें कि ऐसा पहली बार है कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स दक्षिण भारत में आयोजित किए जा रहे हैं. ये खेल स्पर्धाएं 19 से 31 जनवरी 2024 तक तमिलनाडु के चार शहरों त्रिची, कोयंबटूर, चेन्नई और मदुरै में होंगी. खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 5600 से अधिक एथलीट भाग लेंगे. यह 15 स्थलों पर 13 दिनों तक चलेगा. इसमें 275 से अधिक स्पर्धाएं, 26 खेल विधाएं और एक डेमो खेल शामिल होगा।

प्रसारण क्षेत्र में 250 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे पीएम

आपको बात दें कि पीएम मोदी उद्घाटन समारोह के दौरान टेलीकास्ट सेक्टर से जुड़ी लगभग 250 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास भी करेंगे. इसमें डीडी तमिल के रूप में डीडी पोधिगई को दोबारा लॉन्च किया जाएगा. साथ ही आठ राज्यों में 12 आकाशवाणी एफएम प्रोजेक्ट और जम्मू एवं कश्मीर में चार डीडी ट्रांसमीटर भी शुरू होंगे. इसके अलावा पीएम मोदी 12 राज्यों में 26 नई एफएम ट्रांसमीटर परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

यह भी पढ़े :

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Deonandan Mandal

Recent Posts

बार-बार नहीं लगाने होंगे ऑफिस के चक्कर, बिना राशन कार्ड जानें कैसे मिलेगा राशन

सरकार ने तकनीक का सहारा लेते हुए नागरिकों की सुविधा के लिए ‘Mera Ration 2.0…

7 minutes ago

51 गत्ते भरकर नेहरू ने भेजी थी एडविना को चिट्ठियां, सोनिया ने दबा कर रखी; सामने आ गई तो हो जाएगा बवाल

प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय (पीएमएमएल) के सदस्य रिजवान कादरी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता…

19 minutes ago

बॉलीवुड स्टार्स ने जाकिर हुसैन को कुछ इस अंदाज़ में दी श्रद्धांजलि, कहा- बच्चों जैसी मुस्कराहट

दुनिया के मशहूर तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का सोमवार सुबह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को…

32 minutes ago

दरिंदा तब तक करता रहा बलात्कार जब तक जान नहीं चली गई, हैवानियत की ये घटना रूह कंपा देगी

गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…

52 minutes ago

जल्द शुरू हो रही Flipkart की Big Saving Sale, मिलेगा 50% ऑफ

फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…

58 minutes ago