गाजीपुर/वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. वाराणसी और गाजीपुर में एक दिन के दौरे पर गए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों के साथ धोखा किया है. उसने न तो कर्नाटक में किसानों की कर्जमाफी का वादा पूरा नहीं किया बल्कि उनके साथ धोखा किया. पीएम ने किसानों को ऐसे वादों से सतर्क रहने को कहा है. गाजीपुर में पीएम ने मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी और लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर महाराजा सुहेलदेव पर डाक टिकट जारी किया.
पीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ”कांग्रेस ने कर्नाटक में किसानों की कर्जमाफी का वादा किया था लेकिन केवल 800 किसानों का कर्ज माफ हुआ है. यह कैसा धोखा है, कैसा खेल है. जब सीएजी की रिपोर्ट आई तो 35 लाख रुपये उन्हें मिले जो किसान थे ही नहीं. उनके ऊपर न तो कोई कर्ज था और न ही उनकी कर्जमाफी होनी थी. कांग्रेस ने 6 लाख करोड़ रुपये का किसानों का कर्जमाफी का वादा किया था और दिया सिर्फ 60 हजार करोड़. स्वामीनाथ आयोग की फाइल कांग्रेस ने दबाई है. इस चौकीदार ने चोरों की नींद उड़ाई हुई है.”
पीएम ने कहा कि वोट पाने के लिए लोक-लुभावन वादों का क्या अंजाम होता है, वह एमपी और राजस्थान में नजर आ रहा है. वहां सरकार बदलते ही यूरिया और खाद के लिए लाइन लगने लगी है. जब सरकार पारदर्शिता के साथ काम करती है तो स्वहित से ऊपर जनहित आता है. संवेदनशीलता जब शासन का हिस्सा बन जाता है, तब बड़े काम किए जाते हैं.
पीएम ने कहा कि पूर्वांचल में हजारों करोड़ों रुपये की हेल्थ सुविधाएं तैयार हो रही हैं. गाजीपुर का नया मेडिकल कॉलेज हो, गोरखपुर का एम्स हो या वाराणसी में बन रहे आधुनिक अस्पताल. आज गरीब से गरीब की भी सुनवाई का रास्ता खुला है. पीएम ने कहा कि गाजीपुर के साथ-साथ पास के जिलों को भी फायदा होगा. 250 करोड़ रुपये की लागत से जब मेडिकल कॉलेज तैयार होगा तो गाजीपुर का डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल 300 बिस्तरों का हो जाएगा, जहां चिकित्सा सुविधा तो मिलेगी ही, मेधावी डॉक्टर भी तैयार होंगे.
यहां पढ़ें PM Narendra Modi in Varanasi Highlights:
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…
लॉस एंजिलिस शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस तक आग पहुंच गई है। कई हॉलीवुड स्टार्स…
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बीती रात वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान मची भगदड़…
आज हम आपको निरंजन अखाड़े के संत दिगंबर कृष्ण गिरी जी के बारे में बताएंगे।…