प्रधानमंत्री मोदी का कर्नाटक दौरा आज, बेंगलुरु में करेंगे नई मेट्रो लाइन का उद्घाटन

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी आज शनिवार को कर्नाटक की यात्रा का दौरा करेंगे। इस साल उनका कर्नाटक का सातवां दौरा होगा। इस बीच वह कई आधिकारिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और एक विशाल जनसभा को संबोधित भी करेंगे। चुनाव आयोग अगले कुछ दिनों में मतदान कार्यक्रम का ऐलान कर सकता है। खबर के मुताबिक, […]

Advertisement
प्रधानमंत्री मोदी का कर्नाटक दौरा आज, बेंगलुरु में करेंगे नई मेट्रो लाइन का उद्घाटन

Noreen Ahmed

  • March 25, 2023 7:35 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी आज शनिवार को कर्नाटक की यात्रा का दौरा करेंगे। इस साल उनका कर्नाटक का सातवां दौरा होगा। इस बीच वह कई आधिकारिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और एक विशाल जनसभा को संबोधित भी करेंगे। चुनाव आयोग अगले कुछ दिनों में मतदान कार्यक्रम का ऐलान कर सकता है। खबर के मुताबिक, कर्नाटक में चुनाव की तैयारियां शुरू होने के बाद से भाजपा पार्टी की यह पहली बैठक होगी, जिसमें प्रधानमंत्री शामिल होंगे।

नई मेट्रो लाइन का उद्घाटन

इस बीच प्रधानमंत्री मोदी चिक्कबल्लापुर में श्री मधुसूदन साईं इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च (एसएमएसआईएमएसआर) और बंगलूरू की कृष्णराजपुरा मेट्रो स्टेशन की व्हाइटफील्ड लाइन के लगभग 13.71 किलोमीटर लंबे हिस्से के दूसरे पड़ाव का उद्घाटन करेंगे और साथ ही ट्रेन में यात्रा भी करेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक इस मेट्रो लाइन के निर्माण पर तकरीबन 4250 करोड़ रुपये की लागत लगी है। वहीं PMO ने एक बयान में कहा, इस मेट्रो लाइन का उद्घाटन बंगलूरू में लोगों को एक स्वच्छ, सुरक्षित, तेज और आरामदायक यात्रा की सुविधा प्रदान करेगा और राज्य में यातायात की भीड़ को कम भी करेगा।

बता दें, छात्रों को मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च क्षेत्र में नए अवसरों का लाभ उठाने और सुलभ और सस्ती स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में सहायता करने वाला एक कदम के तहत पीएम चिक्कबल्लापुर में श्री मधुसूदन साई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च (SMSIMSR) का उद्घाटन भी करेंगे। पीएम कार्यालय (पीएमओ) के मुताबिक, संस्थान की स्थापना श्री सत्य साईं यूनिवर्सिटी द्वारा मानव उत्कृष्टता के लिए सत्य साई ग्राम, मुद्देनहल्ली, चिक्कबल्लापुर में की गई है।

 

 

Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’

Advertisement