दिल्ली मेट्रो का क्रिसमस गिफ्ट: 25 दिसंबर को मेट्रो की मैजेंटा लाइन खुलने से नोएडा से बदरपुर की तरफ जाने वाले यात्रियों का समय बचेगा. पीएम मोदी इसका उद्घाटन करेंगे. इस सेक्शन के खुलने के बाद यात्री सीधे वायलेट लाइन पर स्थित कालकाजी मंदिर मेट्रो स्टेशन पहुंचेंगे
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कालकाजी मेट्रो और बॉटनिकल गार्डन रूट का उद्घाटन 25 दिसंबर को करेंगे. दिल्ली मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) ने पिछले महीने 12.64 किमी वाले इस सेक्शन को सुरक्षा संबंधी मंजूरी दे दी थी. यह मार्ग बॉटनिकल गार्डन-जनकपुरी वेस्ट (मैजेंटा) लाइन का हिस्सा है.इस लाइन के शुरू होने से नोएडा और दक्षिणी दिल्ली के बीच यात्रा समय में कमी आएगी. फिलहाल नोएडा से दक्षिणी दिल्ली के इलाकों में जाने के लिए मंडी हाउस पर मेट्रो बदलकर ब्लू लाइन से वायलेट लाइन पर जाना होता है.
इस सेक्शन में दिल्ली मेट्रो की नई आधुनिक ट्रेनें चलेंगी, जो कि बगैर चालक के भी चल सकती हैं. बता दें कि इस मार्ग पर अत्याधुनिक संचार आधारित ट्रेन नियंत्रण (सीबीटीसी) सिग्नल तकनीक भी सेवा में लगाई जाएगी, जिसके चलते 90-110 सेकेंड के भीतर हो सकेगी. हालांकि प्रारंभिक अवधि में 2-3 साल तक ट्रेन में चालक होंगे.
इस सेक्शन के खुलने के बाद यात्री सीधे वायलेट लाइन पर स्थित कालकाजी मंदिर मेट्रो स्टेशन पहुंचेंगे. इस रूट की वजह से यात्रा समय में 45 मिनट की कमी आएगी. वहीं बॉटनिकल गार्डन से जनकपुरी वेस्ट का पूरा कॉरिडोर जब खुल जाएगा तो नोएडा के यात्री हौज खास में ट्रेन बदलकर सीधे गुरुग्राम जा सकेंगे. दिल्ली मेट्रो में ऐसा पहली बार होगा बॉटनिकल गार्डन एक ऐसा मेट्रो स्टेशन होगा जहां पर विभिन्न लाइनें आकर मिलेंगी.
दिल्ली की इन मार्केट्स में मिलते हैं सर्दियों के सस्ते और ट्रेंडिंग कपड़े
https://youtu.be/MbPCHuCXLXc