ग्लोबल साउथ समिट में गरजे पीएम मोदी, कहा आंतकवाद समाज के लिए नासूर बन गया है PM Modi thundered in the Global South Summit, said terrorism has become a scourge for the society
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल साउथ के देशों को स्वास्थ्य सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा, प्रौद्योगिकी विभाजन ऊर्जा सुरक्षा,और आतंकवाद जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए एकजुट होने की अपील की है. शनिवार को वर्चुअल सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया में आज अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है. ऐसे में इन बुनियादी मुद्दों पर ग्लोबल साउथ के देशों को गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है .
पीएम मोदी ने कहा कि आज समय की मांग है कि ग्लोबल साउथ के देशों को एकजुट रहना चाहिए, एक स्वर में जरूरी मुद्दों के लिए एक साथ खड़ा होना चाहिए . सभी देश को एक-दूसरे की ताकत बननी चाहिए. हम एक-दूसरे के अनुभवों से सीखना चाहिए .इसके अलावा अपनी क्षमताओं को साझा करें. पीएम मोदी ने बताया कि ग्लोबल साउथ के 12 साझेदारों के साथ इंडिया स्टैक या डिजिटल आईडी और भुगतान जैसे सामान साझा करने के समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं.
पीएम मोदी ने आतंकवाद, उग्रवाद और अलगाववाद की चुनौतियों पर चर्चा किया हैं .उन्होंने कहा कि आंतकवाद हमारे लिए खतरा बना हुआ है .इनसे एकजुटता से ही निपटा जा सकता है.
पीएम मोदी ने बोला कि दुनिया अभी भी पूरी तरह से कोविड-19 के प्रभाव से बाहर नहीं आई हैं. दूसरी तरफ युद्धों ने हमारी विकास यात्रा को बुरी तरह से प्रभावित किया है और नई चुनौतियां पैदा की है. उन्होंने कहा कि आज हम न केवल जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, बल्कि अब स्वास्थ्य सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा और ऊर्जा सुरक्षा को लेकर भी चिंतित हैं.
ये भी पढ़े :स्वास्थ्य मंत्रालय की हड़ताली डॉक्टरों से ड्यूटी पर लौटने की अपील, समिति का होगा गठन