तेलंगाना में गरजे पीएम मोदी, कहा- विकास कार्यों से बौखलाएं हुए हैं मुट्ठी भर लोग

हैदराबाद। प्रधानमंत्री मोदी ने आज तेलंगाना के हैदराबाद में एम्स बीबीनगर का शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं, सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास समेत कई और विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने तेलंगाना की केसीआर सरकार पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने […]

Advertisement
तेलंगाना में गरजे पीएम मोदी, कहा- विकास कार्यों से बौखलाएं हुए हैं मुट्ठी भर लोग

Vaibhav Mishra

  • April 8, 2023 2:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

हैदराबाद। प्रधानमंत्री मोदी ने आज तेलंगाना के हैदराबाद में एम्स बीबीनगर का शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं, सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास समेत कई और विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने तेलंगाना की केसीआर सरकार पर जमकर निशाना साधा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ मुट्ठी भर लोग केंद्र सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों से बौखलाएं हुए हैं। जो लोग हमेशा से परिवारवाद, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार को पोषित करते रहे हैं, उन्हें काम करने वाले लोगों के परेशानी हो रही है। इन लोगों को देश, समाज के भले से कोई लेना-देना नहीं है। इन्हें सिर्फ अपने कुनबे को फलता-फूलता देखना पसंद है। तेलंगाना की जनता को ऐसे लोगों से सतर्क रहने की जरूरत है।

कोर्ट ने भी भ्रष्टाचारियों को दिया झटका

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इन लोगों का तीन उद्देश्य था, पहला हमेशा इनके परिवार की जय-जयकार हो। दूसरा करप्शन का पैसा इनके पास आता रहे और तीसरा जो पैसे गरीबों के लिए भेजे जाते थे, वह इनके भ्रष्ट ईको सिस्टम के अंदर बांटने में काम आए। अब जब इनके भ्रष्ट कारनामों का जांच एजेंसियां खुलासा कर रही हैं तो ये तिलमिलाएं हुए हैं। बौखलाहट में ये कुछ भी किए जा रहे हैं।

पीएम ने कहा कि कुछ दिन पहले कई राजनीतिक दल सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए थे, उन्होंने कोर्ट से कहा कि हमें सुरक्षा दो ताकि हमारे भ्रष्टाचार की किताबें कोई खोल ना सकें। उन्हें कोर्ट ने भी झटका दे दिया। पीएम मोदी ने आगे कहा कि केंद्र के ज्यादातर प्रोजेक्ट्स में प्रदेश सरकार का सहयोग नहीं मिल रहा है। इसी वजह से हर प्रोजेक्ट में देरी हो रही है। इससे तेलंगाना की जनता का काफी नुकसान हो रहा है।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement