Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM मोदी ने जापानी प्रधानमंत्री किशिदा को चखाया गोलगप्पे का स्वाद, लस्सी का भी लिया आनंद

PM मोदी ने जापानी प्रधानमंत्री किशिदा को चखाया गोलगप्पे का स्वाद, लस्सी का भी लिया आनंद

नई दिल्ली: इन दिनों जापान के पीएम फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) भारत के दौरे पर हैं. सोमवार 20 मार्च को उन्होंने नई दिल्ली में स्थित हैदराबाद हाउस में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की. इस बीच दोनों देशों के नेताओं के बीच कई खास मुद्दों पर बातचीत हुई. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र […]

Advertisement
PM Narendra Modi and Fumio Kishida
  • March 21, 2023 9:28 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: इन दिनों जापान के पीएम फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) भारत के दौरे पर हैं. सोमवार 20 मार्च को उन्होंने नई दिल्ली में स्थित हैदराबाद हाउस में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की. इस बीच दोनों देशों के नेताओं के बीच कई खास मुद्दों पर बातचीत हुई. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ राजधानी दिल्ली के बुद्ध पार्क में सैर करने गए. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बीच फुमियो किशिदा को पारंपरिक खाने का भी स्वाद चखाया. PM मोदी ने जापान के पीएम फुमियो को गोलगप्पे खिलाए. इसी के साथ दोनों ने लस्सी का आनंद भी लिया.

जब जापान के पीएम फुमियो किशिदा के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने खाया गोलगप्पा, Video | Japanese PM Fumio Kishida eats Golgappa with PM Modi video surfaces. - Hindi Oneindia

द्विपक्षीय मुद्दों पर की बात-चीत

मिली जानकारी के मुताबिक, इससे पहले हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी और जापानी पीएम फुमियो किशिदा के समक्ष क्रिटिकल टेक्नोलॉजी, डिजिटल समेत कई खास मुद्दों पर चर्चा हुई. साथ ही साथ लॉजिस्टिक, फूड प्रोसेसिंग, स्टील, एमएसएमई जैसे क्षेत्रों में भी दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने पर बात-चीत हुई. जापान के प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मई के महीने में जी-7 की बैठक में शामिल होने का प्रस्ताव भी दिया है.

PM Narendra Modi And Japanese PM Fumio Kishida Visit Buddha Jayanti Park In Delhi - PHOTOS: पार्क में सैर, गोलगप्पे और हंसी-मज़ाक... ऐसी रही मोदी-किशिदा की मुलाकात | India In Hindi

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के पीएम फुमियो किशिदा ने भारत-जापान वैश्विक रणनीतिक साझेदारी का विस्तार करने का संकल्प लिया. उन्होंने बताया है कि यह शांतिपूर्ण, स्थिर और समृद्ध हिंद-प्रशांत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. दोनों देशो के पीएम ने भारत-जापान द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा की.

जापान के पीएम ने क्या कहा?

जापान के पीएम फुमियो किशिदा ने कहा- ‘मैंने आज पीएम मोदी को हिरोशिमा में होने वाले G-7 समिट के लिए निमंत्रण दिया और उन्होंने इसे स्वीकार भी कर लिया है. साथ ही जापानी पीएम बोले- ‘मैं भारत की धरती से आजाद इंडो-पैसिफिक को लेकर अपना विजन साझा करूंगा.’

 

Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’

Advertisement