Inkhabar logo
Google News
राहुल गांधी का पीएम मोदी पर वार, अरबपति दोस्तों का 16 लाख करोड़ कर्ज किया माफ!

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर वार, अरबपति दोस्तों का 16 लाख करोड़ कर्ज किया माफ!

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हैं, एक बार फिर से उन्होंने पीएम पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि पीएम ने अपने अरबपति दोस्तों के 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिए लिहाजा उन्हें देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी.

दोस्तों का कर्ज किया माफ

एक्स पर ट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने लिखा कि जिस पैसे से हिंदुस्तानियों के दर्द की दवा बनाई जा सकता थी, उसे अडानी की हवा बनाने में खर्च कर दिया गया. राहुल ने आगे लिखा कि जितने करोड़ रुपये मोदी जी ने अरबपति दोस्तों का माफ किया है, उतने में तो 16 करोड़ युवाओं को एक लाख रुपये प्रति वर्ष की नौकरी मिल सकती थी.

इस राशि से 16 करोड़ महिलाओं के परिवार की स्थिति को सुधारा जा सकता था. वहीं अगर 10 करोड़ किसान का कर्ज माफ कर दिया जाएगा, तो वो आत्महत्या करने के बारे में नहीं सोचेंगे.

नरेंद्र मोदी ने अपने अरबपति मित्रों का 1,60,00,00,00,00,000 मतलब 16 लाख करोड़ रुपया कर्ज़ा माफ किया है!

इतने पैसों से:

– 16 करोड़ युवाओं को 1 लाख रू साल की नौकरी मिल सकती थी

– 16 करोड़ महिलाओं को 1 लाख रू साल देकर उनके परिवारों की जिंदगी बदली जा सकती थी

– 10 करोड़ किसान…

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 24, 2024

 

400 रुपये में गैस सिलेंडर

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस राशि से लोगों को 20 सालों तक गैस सिलेंडर दिया जा सकता था, वो भी सिर्फ 400 रुपये में ही. वहीं भारतीय सेना का तीन साल का पूरा खर्च भी इस राशि से पूरा हो सकता था.

इतना ही नहीं दलित, आदिवासी और पिछड़ी जाति के लोगों को स्नातक तक की शिक्षा मुफ्त में दी जा सकती थी. राहुल गांधी का मानना है कि अब हालात बदलेंगे. कांग्रेस हर एक भारतीय की प्रगति के लिए सरकार चलाएगी.

 

 

ये भी पढ़ें: दिल्ली के सीवर में क्यों गिरता है बच्चा, सच आया सामने, आखिर कौन है इसका गुनहगार, सरकार या प्रशासन!

 

Tags

inkhabarLoanPM modipm modi billionaire friendspm modi loanpm modi newspm modi tweetRahul GandhiRahul Gandhi SpeechRahul Gandhi tauntedrahul gandhi tweet
विज्ञापन