PM मोदी ने ‘मेरा भारत, मेरा परिवार’ कैंपेन किया शुरू, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मेरा भारत, मेरा परिवार’ अभियान शुरू किया है. प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया जिसमें उन्होंने कैंपेन के थीम गीत का अनावरण किया। बता दें आज ही चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान करने वाला है। अभियान के तहत साझा किए गए वीडियो मोदी […]

Advertisement
PM मोदी ने ‘मेरा भारत, मेरा परिवार’ कैंपेन किया शुरू, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

Tuba Khan

  • March 16, 2024 12:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मेरा भारत, मेरा परिवार’ अभियान शुरू किया है. प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया जिसमें उन्होंने कैंपेन के थीम गीत का अनावरण किया। बता दें आज ही चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान करने वाला है। अभियान के तहत साझा किए गए वीडियो मोदी सरकार की किसान समान निधि योजना, हर घर नर योजना, उज्वला योजना और प्रधान मंत्री आवास योजना जैसी योजनाओं को दिखाया गया है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मेरा भारत कैंपेन का थीम सॉन्ग मेरा परिवार भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया. केंद्रीय सूचना मंत्री अनुराग ठाकुर ने गाना सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

परिवारवाद पर विपक्ष को घेरने की पुरी तैयारी

मोदी के परिवार अभियान ने यूक्रेन युद्ध के दौरान छात्रों को सुरक्षित भारत लाने और संकटग्रस्त वाले देशों से भारतीयों को सुरक्षित निकालने की सफलता को भी प्रदर्शित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस कैंपेन के जरिए भारतीय राजनीति में परिवारवाद पर वंशवाद पर हमला बोला है। परिवारवाद पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने एक जनसभा में कहा था कि …एक सपना लेकर बचपन में घर छोड़ा था कि देशवासियों के लिए जिऊंगा। मेरा पल-पल सिर्फ आपके लिए होगा। मेरा कोई निजी सपना नहीं होगा, आपके सपने ही मेरा संकल्प होगा। जिंदगी खपा दूंगा, आपके सपनों को पूरा करने के लिए, इसलिए देश के कोटि-कोटि लोग मुझे अपना मानते हैं, अपना परिवार मानते हैं। देश के 140 करोड़ लोग मेरा परिवार हैं।

भाजपा ने शुरू किया मोदी का परिवार कैंपेन

हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने राजद चीफ लालू प्रसाद यादव के परिवारवाद वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए एक जनसभा सभा में कहा था कि इस देश के 140 करोड़ लोग मेरा परिवार हैं. इसके बाद बीजेपी नेताओं ने भी अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर अपने नाम के आगे “मोदी परिवार” लिखना शुरू कर दिया था। पिछले लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने ‘मैं भी चौकीदार’ कैंपेन चलाया था. दरअसल, राहुल गांधी ने राफेल डील के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ ‘चौकीदार चोर है’ जैसे नारे लगाए थे. इसके जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने नाम के आगे चौकीदार लिखा. इसी तरह प्रधानमंत्री मोदी के बाद बीजेपी के अन्य नेताओं ने भी अपने नाम के आगे ‘मैं भी चौकीदार’ लिखना शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़ें –

Loksabha Chunav 2024: राजस्थान में कई नेता आज लेंगे भाजपा में एंट्री, इन नामों की खूब चर्चा

 

Advertisement