पीएम मोदी ने ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर से की बात, दी बधाई

नई दिल्ली: पीएम मोदी ने ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर से फोन पर बात की है. प्रधानमंत्री ने मनु भाकर को कांस्य पदक जीतने की बधाई भी दी है.

Advertisement
पीएम मोदी ने ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर से की बात, दी बधाई

Deonandan Mandal

  • July 28, 2024 8:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: पीएम मोदी ने ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर से फोन पर बात की है. प्रधानमंत्री ने मनु भाकर को कांस्य पदक जीतने की बधाई भी दी है. मनु भाकर (भारत की महिला निशानेबाज) ने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत के लिए पहला मेडल जीता है.

ऐतिहासिक मेडल

इससे पहले पीएम मोदी ने एक्स पर मनु भाकर को बधाई दी थी. पीएम मोदी ने लिखा कि यह एक ऐतिहासिक मेडल है और पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर को भारत का पहला मेडल जीतने पर बधाई. मनु भाकर ने कांस्य पदक जीता. वह शूटिंग में मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला हैं, इससे मनु भाकर और खास बन जाती है.

राष्ट्रपति ने भी दी बधाई

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने एक्स पोस्ट करते हुए लिखा कि मनु भाकर को 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीतने के लिए बहुत बधाई. वह 10 मीटर एयर पिस्टल में ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं. पूरा देश मनु भाकर पर गर्व कर रहा है.

आतंक के आकाओं सुन लो मेरी आवाज़…कारगिल से मोदी ने पाकिस्तान को लताड़ा

Advertisement