Mann Ki Baat: नई दिल्ली, प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियों कार्यक्रम मन की बात (Mann Ki Baat) को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में भारत द्वारा 400 बिलियन डॉलर के निर्यात, विदेशी बाजार में बढ़ते भारतीय उत्पादों के दबदबे के साथ पद्म पुरस्कार वितरण समारोह मं अपनी फिटनेस से चर्चा में […]
नई दिल्ली, प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियों कार्यक्रम मन की बात (Mann Ki Baat) को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में भारत द्वारा 400 बिलियन डॉलर के निर्यात, विदेशी बाजार में बढ़ते भारतीय उत्पादों के दबदबे के साथ पद्म पुरस्कार वितरण समारोह मं अपनी फिटनेस से चर्चा में आए बाबा शिवानंद का भी जिक्र किया।
मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत द्वारा 30 लाख करोड़ के निर्यात के लक्ष्य को प्राप्त करना ऐतिहासिक है, पहली बार कोई इस बारे में सुनता है तो लगता है ये अर्थव्यवस्था की बात है लेकिन ये सिर्फ अर्थव्यवस्था की नहीं बल्कि भारत की क्षमता और सामर्थ्य की बात है. प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि आज पूरी दुनिया में भारत द्वारा उत्पादित सामानों का डंका बज रहा है. अक समय कभी भारत 100-200 बिलियन डॉलर तक के निर्यात तक पहुंचने के लिए मशक्कत करनी पड़ती थी. लेकिन आज भारत 400 बिलियन डॉलर से ज्यादा का निर्यात कर रहा है. ये बताता है कि दुनिया में भारत के उत्पादों की मांग बढ़ रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज भारत का आयुष उद्योग का बाजार लगातार बढ़ रहा है. पिछली सराकारों का जिक्र करते हुए कहा उन्होंने कहा कि 6 साल पहले ये बाजार महज 22 हजार करोड़ का था. लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद आज देश में आयुष उद्योग बाजार 1 लाख 40 हजार करोड़ के करीब पहुंच गया है।
हाल ही में राष्ट्रपति भवन में आयोजित हुए पद्म सम्मान समारोह में बाबा शिवानंद ने 126 साल की उम्र में अपनी फिटनेस से लोगों का ध्यान खींचा था. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में बाबा शिवानंद की बात करते हुए कहा कि 126 साल की उम्र में उनकी फुर्ती हैरान करने वाली है. उन्होंने कहा कि मैंने देखा कि वो पलक झपकते ही नंदी मुद्रा में प्रणाम करने लगे. जिसके बाद मैंने भी बाबा शिवानंद को झुककर प्रणाम किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने सोशल मीडिया पर लोगों के कमेंट्स को पढ़ा. मुझे पता चला कि वो अपनी उम्र से 4 गुना कम आयु से भी ज्यादा फिट है।