PM Modi In Meditation: कन्याकुमारी के विवेकानंद की प्रतिमा के सामने पीएम नरेंद्री मोदी की ध्यान साधना जारी है। कन्याकुमारी में प्रधानमंत्री मोदी का 45 घंटे का मेडिटेशन है। पीएम मोदी की ये मेडिटेशन कल यानी शनिवार शाम तक चलेगी। सांतवें चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री मोदी कन्याकुमारी में मेडिटेशन कर रहे हैं। शाम 6 बजकर 45 मिनट पर पीएम ध्यान मुद्रा में बैठे हैं।
पीएम कल देर शाम से विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान लगा रहे हैं। 75 दिनों की लंबे चुनावी प्रचार के बाद कल शाम जब चुनावी प्रचार का शोर थमा तो पीएम मोदी ध्यान लगाने के लिए कल यानी गुरुवार को कन्याकुमारी पहुंच गए। पीएम मोदी ध्यान मंडपम में 1 जून की शाम तक मेडिटेशन करेंगे। बता दें कि ये वही जगह है, जहां 1892 में स्वामी विवेकानंद ने अपना ध्यान लगाया था। इसके अलावा प्रधानमंत्री जहां ध्यान कर रहे हैं वहां विवेकानंद की प्रतिमा भी मौजूद है।
जैसे ही चुनावी प्रचार थमा प्रधानमंत्री मोदी कन्याकुमारी पहुंचे। सबसे पहले वह भगवती अम्मन गए। जहां वह दक्षिण भारतीय पारंपरिक कपड़ों में नंगे पैर हाथ जोड़कर मंदिर के अंदर गए। इसके बाद मंदिर में मौजूद पुजारियों ने प्रधानमंत्री को विधिवत पूजा कराई। उन्होंने शाम की आरती में हिस्सा लिया और मंदिर की परिक्रमा की। पुजारियों ने उन्हें अंगवस्त्र दिया। साथ ही प्रधानमंत्री को देवी मां की एक तस्वीर भी गिफ्ट की गई। गौरतलब है कि अम्मन मंदिर 108 शक्ति पीठों में एक है, जो कि तकरीबन 3000 साल पुराना है।
यह भी पढ़े-
7th Phase Voting: सातवें चरण में 57 सीटों पर मतदान कल, पीएम मोदी समेत ये दिग्गज मैदान में
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…
ठंड के मौसम में अगर आपको घी लगी गर्मागर्म मक्के की रोटी और उसके बाद…